नयी दिल्ली, 22 अप्रैल, भारतीय पुरुष हाॅकी टीम के कप्तान और गोलकीपर पीआर श्रीजेश का मानना है कि सुल्तान अजलान शाह कप जैसे बड़े टूर्नामेंटों में आस्ट्रेलिया जैसी शीर्ष टीम को हराने के लिये मानसिक रूप से मजबूत होना बेहद जरुरी है। भारतीय टीम 26वें सुल्तान अजलान शाह कप में भाग लेने के लिये शनिवार रात मलेशिया रवाना होगी। यह टूर्नामेंट सीनियर पुरूष टीम के लिए इस वर्ष अंतरराष्ट्रीय कैलेंडर का पहला बड़ा टूर्नामेंट है। टूर्नामेंट में भारत को आस्ट्रेलिया, ब्रिटेन, न्यूजीलैंड, जापान और मेजबान मलेशिया से भिड़ना हैं।श्रीजेश ने कहा," आस्ट्रेलिया को हराना हमेशा से चुनौतीपूर्ण रहा है। गत वर्ष उनकी टीम में कई अनुभवी और सीनियर खिलाड़ी मौजूद थे। दबाव के क्षणों में वह बेहतरीन प्रदर्शन करती है और हम उसे हर हालत में हराना चाहेंगे। हमारी टीम के पास अनुभवी युवा हैं जो मैच का पासा पलट सकते हैं।" कप्तान ने कहा," इस तरह के टूर्नामेंटों में आस्ट्रेलिया जैसी बड़ी टीमों को हराकर आत्मविश्वास बढ़ता है। मेरा मानना है कि आस्ट्रेलियाई टीम की तरह ही भारतीय टीम में भी कई युवा और अनुभवी खिलाड़ी है।"
पिछले साल भारत को फाइनल में आस्ट्रेलिया के हाथों हारकर रजत पदक से संतोष करना पड़ा था। लेकिन टीम इस बार अपने प्रदर्शन में सुधार कर स्वर्ण पर कब्जा करना चाहेगी। टूर्नामेंट में भारत अपने अभियान की शुरुआत 29 अप्रैल को ब्रिटेन के खिलाफ मुकाबले से करेगा। गोलकीपर श्रीजेश ने कहा," पिछले वर्ष से अब तक हम मानसिक रूप से काफी मजबूत हुये हैं। क्वार्टरफाइनल में हमने बड़ी टीमों को हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया था। मुश्किल मुकाबलों के लिये हमें अपने नियमित सुधार की जरुरत है और हमने अब तक इसमें अच्छा प्रदर्शन किया है।" टीम के कोच रोलेंट ओल्टमैंस ने कहा," हमने सोच समझकर ही अभ्यास शिविर को 40 दिन का रखा था, ताकि खिलाड़ी शारीरिक रूप से पूरी तरह फिट रह सके। टीम में नये खिलाड़ियों के आने से उनके बीच काफी समझ विकसित हुई है। हमें खेल की नई शैली को अपनाने की जरुरत है।"
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें