लखनऊ 23 अप्रैल, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गरीबों को आवास के अलावा सड़क निर्माण और पेयजल की समस्या को दूर करने के लिए बुन्देलखण्ड में तालाबों के निर्माण एवं जीर्णाेद्धार का कार्य युद्धस्तर पर किये जाने के अधिकारियों को निर्देश दिए। श्री योगी ने कल रात यहां प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण, महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारण्टी योजना (मनरेगा), प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना, राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन तथा ग्रामीण पेयजल कार्यक्रम की समीक्षा की और कहा कि प्रत्येक ग्राम पंचायत स्तर पर एक बोर्ड लगाया जाए, जिसमें महत्वपूर्ण सूचनाएं तथा ग्राम प्रधान, ग्राम सचिव, रोजगार सेवक के मोबाइल नम्बर अंकित रहे। साथ ही, इसमें कराये जा रहे कार्याें की सूची और योजनाओं का विवरण भी उपलब्ध रहे। उन्होंने कहा कि ब्लाॅक स्तर तक कर्मियों की बाॅयोमेट्रिक अटेन्डेंस सुनिश्चित की जाए। सड़कों को 15 जून के पूर्व गड्ढा मुक्त किया जाए। जहां पूर्व से हैण्डपम्प स्थापित नहीं हैं, वहां पर हैण्डपम्पों की स्थापना की जाए। पूरे प्रदेश में कहीं भी पेयजल की समस्या नहीं आनी चाहिए। उन्होंने कहा कि बुन्देलखण्ड में तालाबों के निर्माण और जीर्णाेद्धार का कार्य युद्धस्तर पर किया जाए। इसके लिए विशेष योजना बनाकर हर हाल में जल की समस्या का समाधान किया जाए। रोजगार सेवकों को समय पर भुगतान किये जाने की व्यवस्था सुनिश्चित हो। उन्होंने समग्र ग्राम विकास विभाग को ग्राम्य विकास विभाग के साथ विलय किये जाने के निर्देश दिए।
रविवार, 23 अप्रैल 2017
आवास, सड़क निर्माण और पेयजल समस्या को जल्द किया जाये दूर : योगी
Tags
# उत्तर-प्रदेश
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
उत्तर-प्रदेश
Labels:
उत्तर-प्रदेश
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें