मोदी और मैकमास्टर के बीच आंतकवाद और द्विपक्षीय सबंधों पर अहम चर्चा - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

मंगलवार, 18 अप्रैल 2017

मोदी और मैकमास्टर के बीच आंतकवाद और द्विपक्षीय सबंधों पर अहम चर्चा

important-discussions-on-terrorism-and-bilateral-relations-between-modi-and-mcmaster
नयी दिल्ली,18 अप्रैल, अमेरिका के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार लेफ्टिनेंट जनरल एच आर मैकमास्टर ने आज यहां प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के साथ मुलाकात कर भारत और अमेरिका के बीच द्विपक्षीय संबंधों की समीक्षा के साथ ही आतंकवाद और दक्षिण एशिया के ताजा हालात पर चर्चा की । प्रधानमंत्री आवास पर हुई इस मुलाकात के मौके पर राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल, विदेश सचिव एस जयशंकर और कई अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद थे । सूत्रों के मुताबिक बैठक सौहार्दपूर्ण माहौल में हुई। इस मौके पर भारत और अमेरिका के बीच सहयोग और आतंकवाद के मसले पर चर्चा हुई । दोनों देश सैन्य सहयोग बढ़ाने और आतंकवाद के खिलाफ सूचनाओं के आदान-प्रदान को बढ़ाने पर भी राजी हुए । श्री मोदी से मिलने के पहले श्री मैकमास्टर और डोभाल के बीच भी करीब दो घंटे की बैठक हुई जिसमें दक्षिण एशिया के सुरक्षा हालात पर विस्तार से चर्चा की गयी। भारत ने दोहराया कि पाकिस्तान में पनप रहा आतंकवाद पूरे क्षेत्र के लिए गंभीर खतरा है । श्री मैकमास्टर का विदेश मंत्री सुषमा स्वराज और रक्षा मंत्री अरुण जेटली से भी मिलने का कार्यक्रम है। मैकमास्टर का भारत दौरा ऐसे वक्त हो रहा है जब अमेरिका ने अफगानिस्तान में इस्लामिक स्टेट के आतंकवादी ठिकानाें पर अपने सबसे बड़े गैर परमाणु बम का इस्तेमाल किया है और दूसरी ओर कुलभूषण जाधव को फांसी की सजा सुनाए जाने के कारण भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव बढ़ा है। ऐसी उम्मीद की जा रही है कि भारत मैकमास्टर के साथ यह मामला उठा सकता है और मैकमास्टर इस मसले पर कोई बयान दे सकते हैं । कल रात भारत पहुंचे मैकमास्टर यहां आने से पहले पाकिस्तान और अफगानिस्तान का दौरा भी कर चुके हैं। उन्होंने कल पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ , विदेश मंत्री सरताज अजीज, वहां के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार लेफ्टिनेंट जनरल (सेवानिवृत्त) नसीर जनजुआ,सैन्य प्रमुख कमर जावेद बाजवा और पाकिस्तान के उप विदेश मंत्री सैयद तारीक फातमी के साथ मुलाकात कर कई अहम श्रेत्रीय मुद्दों पर चर्चा की । इस अवसर पर उन्हाेंने एक बार फिर यह बात दाेहराई कि भारत और पाकिस्तान के बीच कश्मीर समेत तमात विवादों को सुलझाने तथा बेहतर रिश्ते कायम करने के लिए बातचीत ही एक मात्र रास्ता है । अमेरिका द्वारा अफगानिस्तान में इस्लामिक स्टेट के आतंकवादी ठिकानों पर सबसे बड़ा गैर परमाणु बम गिराए जाने के बाद हो रही श्री मैकमास्टर की इस यात्रा को लेकर ऐसी संभावना जतायी जा रही है कि भारत और पाकिस्तान के बीच उपजे विवादों को सुलझाने में अमेरिका संभवत: मध्यस्थ की भूमिका निभाने का इरादा रखता है ।

कोई टिप्पणी नहीं: