नयी दिल्ली 20 अप्रैल, भारत ने भारतीय नौसेना के पूर्व अधिकारी कुलभूषण जाधव की खैरियत एवं हालत को लेकर चिंता जाहिर करते हुए पाकिस्तान से उनके विरुद्ध की गयी ‘कानूनी कार्यवाही’ का विस्तृत विवरण जल्द उपलब्ध कराने को कहा है। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता गोपाल बागले ने आज यहां नियमित ब्रीफिंग में आरोप लगाया कि पाकिस्तान श्री कुलभूषण जाधव के बारे में दुष्प्रचार कर रहा है। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान का दावा है कि श्री जाधव के विरुद्ध कानूनी कार्यवाही की गयी है। यदि ऐसा है तो हम देखना चाहेंगे। उन्होंने कहा, “पाकिस्तान सरकार से इस बारे में भारत को आधिकारिक रूप से अभी तक कोई जानकारी नहीं मिली है। ” एक अन्य सवाल के जवाब में श्री बागले ने कहा, “हम उनके स्वास्थ्य एवं पता ठिकाने को लेकर चिंतित हैं। ” प्रवक्ता ने कहा कि विदेश मंत्रालय ने कल पाकिस्तान के उप उच्चायुक्त को तलब किया था और पंद्रहवीं बार श्री जाधव से राजनयिक संपर्क का अनुरोध किया है। उन्होंने कहा कि भारत ने पाकिस्तान से दो अनुरोध किये हैं -राजनयिक संपर्क और दूसरा उनके विरुद्ध कानूनी कार्यवाही का विवरण। अमेरिका के वीसा मुद्दे पर एक सवाल के जवाब में श्री बागले ने कहा कि यह कोई आव्रजन का मुद्दा नहीं है। यह कारोबार एवं सेवा का मुद्दा है। इसमें दोनों देशों के पारस्परिक हित जुड़े हुए हैं। अमेरिका के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार लेफ्टिनेंट जनरल एच आर मैकमास्टर के पाकिस्तान के विरुद्ध कठोर बयान पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए प्रवक्ता ने कहा कि यह बयान भारत के पुराने रुख के अनुरूप है। अमेरिका और भारत के विचार इस मुद्दे पर एकसमान हैं।
शुक्रवार, 21 अप्रैल 2017
भारत ने पाकिस्तान से कुलभूषण जाधव पर कानूनी कार्यवाही का विवरण मांगा
Tags
# देश
# विदेश
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
विदेश
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें