नयी दिल्ली, 20 अप्रैल, अमेरिकी वीजा सेवा विभाग के ट्रांजिट वीजा प्रक्रिया में विलंब करने के कारण अब भारतीय रिले टीमें बहामास में 23 और 24 अप्रैल को होने वाली आईएएएफ विश्व रिले में हिस्सा नहीं ले पाएंगी। भारतीय एथलेटिक्स महासंघ (एएफआई) ने चैंपियनशिप के लिये 12 एथलीटों और तीन कोचों सहित 15 सहित भारतीय दल की घोषणा की थी। लेकिन अमेरिकी वीजा सेवा विभाग के ट्रांजिट वीजा प्रक्रिया में विलंब करने के कारण अब भारतीय रिले टीमें बहामास नहीं जाएंगी। एएफआई के अध्यक्ष अादिल सुमारिवाला ने इस मामले पर गहरा अफसोस व्यक्त करते हुये कहा,“ यह बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण है कि भारतीय टीमें चैंपियनशिप में हिस्सा नहीं ले पाएंगी। हमें सात अप्रैल को ही बहामास से वीजा मिल गया था और उसके बाद से ही हम अमेरिकी वीजा सेवा विभाग को इस मामले को प्राथमिकता से लेने के लिये लगातार लिख रहे थे।” सुमारिवाला ने कहा,“ टीम को आज बायोमैट्रिक पंजीकरण के लिये बुलाया गया था और इसे सुबह ही कर लिया गया था। हमें पूरी उम्मीद थी कि अमेरिकी वीजा काउंसलर साक्षात्कार के लिये हमारे आग्रह को मानते हुये जल्द समय देगा। लेकिन ऐसा कुछ भी नहीं हुआ और हमें कल 21 अप्रैल का समय दिया गया। हमें यह सुनिश्चित नहीं है कि साक्षात्कार के बाद भी हमें उसी दिन वीजा मिल जाएगा। इसलिये हमने चैंपियनशिप में भाग नहीं लेने का फैसला किया है।” एएफआई के अध्यक्ष ने कहा,“ यदि हमें कल वीजा मिल भी जाता है और हम रात की उड़ान पकड़ लेते हैं तो हम 22 अप्रैल को ही पहुंच पाएंगे। इतनी थकावट भरी लंबी यात्रा के बाद आप एथलीटाें से दौड़ने की उम्मीद नहीं कर सकते। हमने अब अपनी टीमों को चीन और चीनी ताइपे में होने वाली एशियाई ग्रां प्री सीरीज पर ध्यान लगाने को कहा है।”
गुरुवार, 20 अप्रैल 2017
अमेरिकी लेटलतीफी से विश्व रिले से चूकीं भारतीय टीमें
Tags
# खेल
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
खेल
Labels:
खेल
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें