युवक काे जीप पर बांधने के मामले में सेना के खिलाफ प्राथमिकी - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

सोमवार, 17 अप्रैल 2017

युवक काे जीप पर बांधने के मामले में सेना के खिलाफ प्राथमिकी

j-k-police-files-fir-against-army-for-using-youth-as-human-shield
श्रीनगर.17 अप्रैल, जम्मू-कश्मीर पुलिस ने पत्थरबाजी से बचने के लिए ‘मानव ढाल’ के रूप में एक युवक को जीप पर बांधने के मामले में सेना के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है,  कुछ दिन पहले सोशल मीडिया पर एक वीडियो जारी हुआ था जिसमें दिखाया गया था कि सेना ने ‘मानव ढाल’ के रूप में जीप के आगे एक युवक का बांधा हुआ है । आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि बडगाम के बीरवाह थाने में यह प्राथमिकी दर्ज की गयी है । यह वीडियो गत नौ अप्रैल को श्रीनगर लोकसभा सीट पर हुए उपचुनाव के दौरान कथित रूप से शूट किया गया था । उपचुनाव के दौरान बडगाम जिले में हुई हिंसा में आठ लोगों की मौत हो गयी थी और 150 से अधिक लोग घायल हो गये थे जिनमे 100 सुरक्षाकर्मी शामिल थे ।

कोई टिप्पणी नहीं: