समर म्युजीक कैम्प का हुआ शुभारंभ
झाबुआ । प्रत्येक आनेवाली पीढ़ी, अतीत और वर्तमान की कड़ी होती है , अगर हम इस बात को मान लें, तो युवावर्ग की भाषा को समझना आसान हो जायगा अन्यथा यह विकट है । आज के युवावर्ग ,अपनी विरासत से विचार दृदर्शन बहुत कम ही पाते हैं। इस बदलें परिवेश को देखते हुए कैथोलिक डायोसिस के बिशप डाॅ. बसील भूरिया द्वारा बच्चों एवं युवाओं के बौद्धिक एवं शाररीक विकास के लिए इस वर्ष विभिन्न कार्यक्रमों की रूपरेखा तैयार की गई है। जिसके चलते स्थानीय प्रेषितालय समर म्युजिक कैम्प का आयोजन बिशप बसील भूरिया के निर्देशन में युवा डाईरेक्टर फादर सोनु वसुनिया, सिस्टर हेमन्ती, सिस्टर इगनाशिया इकिस्पोटा द्वारा किया जा रहा है। युवा डाईरेक्टर फादर सोनु वसुनिया द्वारा समय समय पर बच्चों एवं युवाओं के विकास के लिए विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है। डायोसिस पीआरओ फादर राॅकी शाह ने बताया कि स्थनीय प्रेषितालय में मंगलवार को समर म्युजीक कैम्प का शुभारभ फादर पीटर खरीडी द्वारा किया गया। शुभारंभ के दौरान फादर पीटर खराडी ने कहा संगीत एक साधना है, उसे मेहनत एवं लगन से सिखना ताकि आने वाले समय में आप अपना नाम रोशन कर सकों। समर म्यूजिक कैम्प में बच्चों को गिटार, कि-बोर्ड, हारमोनियम और डांस सिखाने के साथ साथ चरित्र निर्माण एवं जीवन मुल्यों की जानकारी भी दी जा रही है। उक्त शिविर 1 मई तक चलेगा। जिसमें वाद्य यंत्रों के प्रशिक्षण के अलावा विभिन्न प्रकार की गतिविधियों के माध्यम से बच्चों का शाररीक एवं मानसिक विकास हो सके। उक्त शिविर में मनोज वसुनिया द्वारा हारमोनियम, फादर मनोज कुजुर द्वारा कि-बोर्ड, सागर बारिया द्वारा डांस का प्रशिक्षण दिया जा रहा है। उक्त प्रशिक्षण में बाईबिल आधारित वचनों एवं गीतों पर यह प्रशिक्षण प्रदान किया जा रहा है। कार्यक्रम को सफल बनाने में फादर पीटर खराडी, फादर निरंजन खलखो, अंकित गणावा, जयदीप डामोर एवं प्रेषितालय के समस्त ब्रदर्स द्वारा सहयोग प्रदान किया जा रहा है।
जल संचय के लिए जनभागीदारी से करे काम...कलेक्टर
झाबुआ । कलेक्टर श्री आशीष सक्सेना ने संबंधित अधिकारियो को निर्देशित किया है कि जमीन मे पानी की कमी हो जाने से जलस्तर काफी कम हो गया है जिससे हेण्डपंपो मे पानी नही आ पा रहा है। इस कारण सभी लोग परेशान है, जमीन मे पानी का संचय हो, इसके लिए नदी नालो पर छोटे छोटे स्टापडेम बनाये। इसके लिए कार्ययोजना बनाकर जनभागीदारी से काम करने के लिए ग्राम संसद मे पारित कर काम प्रारंभ करे ,ताकि भविष्य मे गंभीर पेयजल समस्या से बचा जा सके। ग्राम संसद मे कलेक्टर श्री आशीष सक्सेना ने कुपोषित बच्चो के माता पिता को मनरेगा योजना के काम तत्काल प्रारंभ उपलब्ध करवाने के निर्देश रोजगार सहायक ,सीईओ जनपद एवं एसडीएम को दिये। भविष्य में सभी शासकीय योजनाओं का लाभ हितग्राही को सामाजिक आर्थिक गणना 2011 के डाटा के आधार पर दिया जाना है। ग्राम संसद मे सामाजिक आर्थिक गणना के डाटा का वाचन अवश्य करे ,जिन ग्रामीणो के नाम गणना की सूची में छूटे हुए है उनके नाम जोडे जाये। ग्राम संसद मे कलेक्टर श्री आशीष सक्सेना ने निर्देश दिये कि ग्राम सभा में ग्राम पंचायत के प्रत्येक गाॅव के लिए शान्तिधाम, खेल का मैदान, पंचायत भवन, आंगनवाड़ी भवन बने हुए नही है,तो प्रस्ताव को मंजूर कर कार्यवाही प्रारम्भ करवाना सुनिश्चित करे, सुदूर ग्राम में संपर्क के लिए पक्की सड़को का निर्माण कार्य के लिए प्रस्ताव तैयार करवाये ,ग्रामीण क्षेत्र में 2 हेक्टेयर से अधिक जमीन उपलब्ध होने पर सामाजिक वानिकी के तहत वृक्षारोपण की कार्य योजना को मूर्त रूप देकर 2 जुलाई को वृक्षारोपण के लिए कार्यवाही सुनिश्चित करे। तालाब किनारे भी वृक्षारोपण की कार्यवाही को मूर्त रूप दिया जाये। ग्राम संसद में प्रधानमंत्री आवास योजना की सूची का वाचन कर समीक्षा करे और पात्रों को शामिल कर अपात्रों को बाहर किये जाने की कार्यवाही करे। पेंशन योजना के पात्र हितग्राहियो को सूचीबद्ध कर पेंशन स्वीकृति की कार्यवाही सुनिश्चित की जाये। सभी विधवा महिला एवं सभी वृद्वाजनो के पेंशन के प्रकरण ग्राम संसद में स्वीकृत कर पेंशन दिलवाना सुनिश्चित करें। सभी ग्रामीणो के बैंक खातो को उनके मोबाईल नम्बर एवं आधार नम्बर से लिंक करने की कार्यवाही करे,पुराने तालाबो के गहरीकरण के लिए जनसहयोग से कार्यवाही करे, सब इंजीनियर तालाब मे चूने से लाईन डालकर चिन्हित कर दे एवं ग्रामीणजन तालाब की उपजाऊ मिटटी अपने स्वयं के संसाधनो का उपयोग कर खोदकर अपने खेतो मे डाले। इस तरह तालाब का गहरीकरण भी हो जाएगा एवं किसानो को अपने खेत के लिए उपजाऊ मिटटी भी निःशुल्क मिल जाएगी। तालाबो के गहरीकरण से तालाब की जलधारण क्षमता भी बढ जाएगी। इससे जमीन मे जलस्तर भी बढेगा एवं ग्रामीणो को पानी की समस्या भी नही होगी।
कृषि संसद मे किसानो से हुई फसल की बात
ग्राम उदय से भारत उदय अभियान के दौरान आयोजित तीन दिवसीय ग्राम संसद के तीसरे दिन आज 19 अप्रैल को रामा ब्लाक के ग्राम धामन्दा, हत्यादेली, झकेला एवं पलासडी में, झाबुआ ब्लाक के ग्राम संदला, कल्लीपुरा, नेगडिया एवं करडावद बडी में, रानापुर ब्लाक के ग्राम नागनखेडी, माडलीनाथु, जुनागांव में, मेघनगर ब्लाक के ग्राम अगासिया, पतरा, कांजलीडुगरी एवं डूंडका में, पेटलावद ब्लाक के ग्राम मोईचारणी, मोर, कसारबर्डी, एवं डाबडी में, थांदला ब्लाक के ग्राम वठठा, भीमपुरी, रूपगढ, एवं मादल्दा में कृषि संसद का आयोजन किया गया। कृषि संसद मंे किसानो को कृषि संबधी जानकारी दी गई।
महिला संसद मे महिलाओं का स्वास्थ परीक्षण हुआ एवं बच्चो का वजन लिया गया
आज 19 अप्रैल को रामा ब्लाक के ग्राम दुधी उमरकोट, छापरी काली,भुराडाबरा, कलमोडा, में, झाबुआ ब्लाक के ग्राम सेमलपाडा आमलीपठार, बिजलपुर, अन्तरवेलिया, मसुरिया, में, रानापुर ब्लाक के ग्राम रेतालुजां, कुशलपुरा, पुवाला, मातासुला में, मेघनगर ब्लाक के ग्राम चैखवाडा, गुवाली, रम्भापुर, हत्यादेली में, पेटलावद ब्लाक के ग्राम कसारपुरा, घुघरी, माण्डन, कालीघाटी, में, थांदला ब्लाक के ग्राम छायन, काकनवानी, मानपुर, में महिला संसद का आयोजन किया गया। संसद में महिलाओं से संबंधी योजनाओं के बारे में चर्चा की गई एवं महिलाओ का स्वास्थ्य परीक्षण कर आवश्यक दवाईया प्रदान की गई। किशोरी बालिकाओ को लालिमा अभियान अंतर्गत आयरन की गोलियो का वितरण किया गया,गंभीर बिमारी से पीडित महिलाओ को सूची बद्ध किया गया। एवं ग्रामीण बच्चो का वजन लेकर सूची बद्ध किया गया। स्वास्थ्य परिक्षण के बाद आवश्यक दवाईयां भी वितरित की गई। संसद के तीसरे दिन 20 अप्रैल को उक्त ग्रामो में कृषि संसद का आयोजन कर किसानो को कृषि संबधी जानकारी दी जायेगी।
ग्राम संसद मे बनी ग्रामीण विकास की योजना
आज 19 अप्रैल से रामा ब्लाक के ग्राम गोपालपुरा, डोकरवानी, भुतेडी, सागीया में, झाबुआ ब्लाक के ग्राम नवापाडा नवीन, जुलवानिया, नरवलिया एवं नवागंाव में, रानापुर ब्लाक के ग्राम भांडाखेडा, समोई, मोरडूंडिया, धामनीनाना में, मेघनगर ब्लाक के ग्राम मदरानी, पीपलखुटा, सजेली सूरजी मोगजी साथ, अगराल में, पेटलावद ब्लाक के ग्राम दुलाखेडी, गोदडिया, मठमठ, जामली में, थांदला ब्लाक के ग्राम छापरी, डुंगरीपाडा, खान्दन, खोखंरखादन में संसद का आयोजन किया गया। उक्त ग्रामो में निरतंर 3 दिवस 19 से 21 अप्रैल तक ग्राम संसद का आयोजन किया जायेगा। पहले दिन 19 अप्रैल को ग्राम संसद में ग्रामीण विकास संबंधी योजनाओं के बारे में चर्चा की गई एवं पात्र हितग्राहियो को सूची बद्ध किया गया। दूसरे दिन 20 अप्रैल को ग्राम संसद में महिलाओं से संबंधी योजनाओं के बारे में चर्चा की जायेगी एवं महिला स्वास्थ्य शिविरो का आयोजन किया जायेगा। गंभीर बिमारी से पीडित महिलाओ को सूचीबद्ध किया जायेगा। संसद के तीसरे दिन 21 अप्रैल को कृषि संसद का आयोजन कर किसानो को कृषि संबधी जानकारी दी जायेगी।
20 अप्रैल से यहा प्रारंभ होगी ग्राम संसद
20 अप्रैल को रामा ब्लाक के ग्राम झीरी, खेडा, धाधंलपुरा बडा एवं रजला, में, झाबुआ ब्लाक के ग्राम बिसोली, गुन्दीपाडा, ढेबरबडी, नल्दीछोटी, में, रानापुर ब्लाक के ग्राम सुरडिया, छागोला, माछलीया झीर, धामनीचमना में, मेघनगर ब्लाक के ग्राम चरेल, ढाढनिया, छोटा घोसलिया, नौगावा में, पेटलावद ब्लाक के ग्राम अमरगढ, रूणजी, छोटा बोलासा में, थांदला ब्लाक के ग्राम हरिनगर, पांचखोरिया, उदयपुरिया, खजुरी में ग्राम संसद का आयोजन किया जाएगा।
नगरीय निकाय निर्वाचन के लिए आरक्षण प्रक्रिया संपन्न
झाबुआ । म0प्र0 नगरपालिका अधिनियम 1994 के नियम 5 में प्रदत्त शक्तियों को प्रयोग में लाते हुए आज 19 अप्रैल को झाबुआ जिले की नगरपालिका झाबुआ, नगरपरिषद पेटलावद, थांदला, रानापुर में वार्डो के आरक्षण की कार्यवाही कलेक्टर सभागृह झाबुआ में की गई। आरक्षण की प्रक्रिया कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री आशीष सक्सेना द्वारा संपन्न की गई। आरक्षण की प्रक्रिया के समय प्रभारी अधिकारी नगरीय निकाय श्री मण्डलोई सहित नागरिक/जनप्रतिनिधि/राजनैतिक दलों के पदाधिकारी उपस्थित थे। नगर परिषद राणापुर का वार्ड क्र0 01- अनुसूचित जनजाति मुक्त,02- अनुसूचित जाति मुक्त , 03- अन्य पिछडा वर्ग महिला,04- अन्य पिछडा वर्ग मुक्त 05- अनारक्षित मुक्त 06- अन्य पिछडा वर्ग महिला 07- अनारक्षित महिला 08- अन्य पिछडा वर्ग मुक्त 09- अनारक्षित महिला 10- अनारक्षित मुक्त, 11- अनारक्षित महिला 12- अनुसूचित जनजाति महिला 13- अनारक्षित महिला 14- अनुसूचित जनजाति महिला 15- अनुसूचित जनजाति वर्ग के लिए आरक्षित किया गया। नगर परिषद पेटलावद का वार्ड क्र0 01- अन्य पिछडा वर्ग महिला, 02- अनारक्षित मुक्त ,03- अनुसूचित जनजाति महिला, 04- अनारक्षित महिला, 05- अन्य पिछडा वर्ग मुक्त, 06- अनारक्षित महिला, 07- अनुसूचित जनजाति मुक्त, 08- अनुसूचित जाति मुक्त 09- अन्य पिछडा वर्ग महिला, 10-अनारक्षित महिला, 11- अनारक्षित महिला 12- अन्य पिछडा वर्ग मुक्त, 13- अनुसूचित जनजाति महिला, 14- अनारक्षित मुक्त, 15- अनुसूचित जनजाति वर्ग के लिए आरक्षित किया गया। नगरपालिका झाबुआ का वार्ड क्र0 01-अनारक्षित मुक्त, 02-अन्य पिछडा वर्ग महिला 03- अनारक्षित महिला, 04-अन्य पिछडा वर्ग मुक्त,05-अनारक्षित मुक्त 06- अन्य पिछडा वर्ग मुक्त, 07- अनारक्षित मुक्त, 08-अन्य पिछडा वर्ग महिला, 09- अन्य पिछडा वर्ग महिला, 10-अनारक्षित महिला, 11-अनुसूचित जनजाति महिला, 12-अनुसूचित जनजाति महिला, 13-अनुसूचित जनजाति मुक्त, 14-अनुसूचित जनजाति मुक्त, 15- अनुसूचित जनजाति महिला, 16-अनुसूचित जनजाति महिला, 17-अनुसूचित जनजाति मुक्त एवं 18-अनुसूचित जाति वर्ग के लिए आरक्षित किया गया। नगर परिषद थांदला का वार्ड क्र0 01- अनुसूचित जनजाति मुक्त, 02-अन्य पिछडा वर्ग मुक्त, 03-अनारक्षित मुक्त, 04-अनारक्षित मुक्त, 05-अनारक्षित महिला, 06- अनारक्षित महिला, 07-अनारक्षित महिला, 08-अन्य पिछडा वर्ग महिला, 09- अनुसूचित जाति मुक्त, 10-अनुसूचित जनजाति महिला, 11- अन्य पिछडा वर्ग मुक्त 12-अनारक्षित महिला, 13- अन्य पिछडा वर्ग महिला, 14-अनुसूचित जनजाति महिला 15-अनुसूचित जनजाति वर्ग के लिए आरक्षित किया गया। नगरीय निकायो के आरक्षण की प्रक्रिया गोटिया डालकर की गई। गोटिया छोटे बच्चे केशव ने निकालकर जिला निर्वाचन अधिकारी श्री आशीष सक्सेना को दी एवं आरक्षण की प्रक्रिया को पूर्ण किया गया।
कृषि महोत्सव के दौरान कृषि क्रांति रथ गाॅव-गाॅव घुमकर देगे तकनीकी खेती संबंधी सलाह
झाबुआ । कृषि महोत्सव का आयोजन जिले में 2 मई तक किया जाएगा इस दौरान हर विकास खण्ड में दो-दो कृषि क्रांति रथ गाॅव-गाॅव धूमकर किसानो को कृषि आय को दो गुना करने के लिए तकनीकी सलाह देगे। झाबुआ ब्लाक मे आज 19 अप्रैल को नेगडिया, करडावद, बडी, संदला, कल्लीपुरा में रथो ने भ्रमण किया। 20 अप्रैल को अंतरवेलिया, मसूरिया, आमलीपठार, बिजलपुर में, 21 अप्रैल को नवागांव, नरवालिया, नवापाडा नवीन, जुलवानिया, 22 अप्रैल को ढेकलबडी, नल्दीछोटी, बिसौली, गुंदीपाडा में, 23 अप्रैल को गेहलर छोटी, मिण्डल, गोपालपुरा, मानपुरा में, 24 अप्रैल को कोटडा, भीमफलिया, झायडा, बरखेडा एवं हडमतिया में, 25 अप्रैल को बलवन, खेडी, बरोड, पिलियाखदान में, 26 अप्रैल को बावडीबडी, गोलाछोटी, देवझिरी पण्डा एवं माकनकुई में, 27 अप्रैल को पिपलीपाडा, फूलधावडी, उमरी एवं बामसेमलिया एवं सजवानीछोटी में, 28 अप्रैल को ढेकलछोटी, आम्बााखोदरा, कुशलपुरा, मोहनपुरा में, 29 अप्रैल को कालापीपल, कुण्डला, उमरिया वैजत्री एवं तलावली में, 30 अप्रैल को भोयरा, पिटोलबडी, फुटिया एवं चारोलीपाडा में, 1 मई को कांकरादरा, आमलीफलिया, गडवाडा एवं सेमलिया बडा में एवं 2 मई को डूमपाडा, कालाखूंट, पिपलिया पारा रोड एवं परवट में रथ भ्रमण करगे । रामा ब्लाक मे आज 19 अप्रैल को धामन्दा,हत्यादेली,झकेला, पलासडी में रथो का भ्रमण हुआ।, 20 अप्रैल को दुधी उमरकोट, छापरी कालीदेवी, भूराडाबरा, कलमोडा में, 21 अप्रैल को गोपालपुरा, डोकरवानी, भूतेडी,सागीया मे , 22 अप्रैल को झिरी,खेडा, धांधलपुरा बडा, रजला में, 23 अप्रैल को पालेडी, मुण्डत, कोकावद, महुडीपाडा में, 24 अप्रैल को साड, पाडलधाटी, नवापाडा, रोटला, सीलखोदरा में, 25 अप्रैल को सदावा, काकडकुआ, खरडूबडी, वागलावाट भूरिया में, 26 अप्रैल को उमरकोट, रसोडी, छापरी रजला एव झुमका में, 27 अप्रैल को दूधी खेडा, बोचका, पीथनपुर, दोलतपुरा में, 28 अप्रैल को धमोई, देवली बलोला में, 29 अप्रैल को चुडेली, रेहन्दा में, 30 अप्रैल को आम्बा पीथनपुर, गुलाबपुरा में, 1 मई को ढोचका, नरसिंहपुरा में एवं 2 मई को छापरी रणवास, रातीमाली में रथ भ्रमण करगे। रानापुर ब्लाक मे आज 19 अप्रैल को नागनखेडी, रत्ना, माण्डलीनाथू, टिकडी बोडिया, जुनागाॅव में रथो ने भ्रमण किया।, 20 अप्रैल को रेंतालुंजा, मातासुला, कुशलपुरा, पुवाला में, 21 अप्रैल को धामनी नाना, भाण्डाखेडा, समोई, मोरडूण्डिया, 22 अप्रैल को सुरडिया, धामनी चमना, माछलिया झीर, छागोला में, 23 अप्रैल को चुई, बुंधाशाला, खेडा अंधारवड, ढोल्यावाड में, 24 अप्रैल को गलती, कालापान, डिग्गी, सरदापुरा में, 25 अप्रैल को दोतड, भूतबयडा, सनोड, अगेरा में, 26 अप्रैल को उबेराव, गवसर, छापरखण्डा, भूतखेडी में, 27 अप्रैल को भूरीमाटी, भौरकुण्डिया में, 28 अप्रैल को मोहनपुरा भुरका में, 29 अप्रैल को खडकुई में, 30 अप्रैल को वागलावाट मोह में, 1 मई को भोडली में एवं 2 मई को वगई बडी में रथ भ्रमण करगे। पेटलावद ब्लाक मे आज 19 अप्रैल को मोर, कसारबर्डी, डाबडी, मोई चारिणी मे रथो का भ्रमण हुआ। 20 अप्रैल को घुधरी, केशरपुरा, कालीघाटी, माडन में, 21 अप्रैल को दुलाखेडी, गोदडीया, मठमठ, जामली में, 22 अप्रैल को अमरगढ, रूणजी, देवली, छोटाबोलासा में, 23 अप्रैल को रायपुरिया,रूपगढ, बोलासा, झकनावदा में, 24 अप्रैल को अलस्याखेडी, उन्नई, सेमलिया, पिठडी में, 25 अप्रैल को झोसर असालिया, बडीदेहण्डी, बैकल्दा, बखतपुरा, रताम्बा में, 26 अप्रैल को गोपालपुरा, मातापाडा, गुणावद, रामपुरिया, बोडायता, महुडीपाडा कला, घोलीखाली में, 27 अप्रैल को रामगढ, मुलथानिया, मोईवागली, कुडवास, पाॅचपिपला, भैरूपाडा में, 28 अप्रैल को नाहरपुरा, मोहनकोट, हनुमंत्या, हमीरगढ, कोटडा, टोडी में, 29 अप्रैल को पारेवा, कोदली, टेमरिया, बैगनबर्डी,सलुनियाबडा, मोकमपुरा में, 30 अप्रैल को गामडी, बाछीखेडा, बैडदा, अन्नतखेडी, तारखेडी,बनी में, 1 मई को झावलिया, खोरीया, सामली, कुम्भाखेडी में एवं 2 मई को करडावद, कांजबी, कसराखदान, धतुरिया में रथ भ्रमण करगे। थांदला ब्लाक मे आज 19 अप्रैल को वठठा, भीमपुरी, रूपगढ, मादलदा मे रथो का भ्रमण हुआ। 20 अप्रैल को काकनवानी, छायन, मानपुर, सेमलपाडा, में, 21 अप्रैल को छापरी, डुंगरीपाडा, खांदन, खांेखर खांदन में, 22 अप्रैल को पांच खेरिया, हरीनगर, उदयपुरीया, खजुरी में, 23 अप्रैल को छोटा जुलवानीया, मियाटी, मुॅजाल, देवगढ में, 24 अप्रैल को टिमरवानी, बडा जुलवानिया, खवासा, छोटी धामनी में, 25 अप्रैल को कलदेला, नवापाडा कस्बा, सेमलिया चैनपुरी, चापानेर, रन्नी में, 26 अप्रैल को झोसली, हेडावा, मछलईमाता, नारेला, रतनाली, बडी धामनी में, 27 अप्रैल को भीमकुण्ड, पाटेडी, धूमडीया में, 28 अप्रैल को मोरझिरी, थेथम, कोटडा, भैरूगढ, मकोडिया में, 29 अप्रैल को देवका, आमली, बोरडी, नरसिंगपाडा, नाहरपुरा में, 30 अप्रैल को दौलतपुरा, गोरियाखांदन, वालाखोरी, कुकडीपाडा, भामल में, 1 मई को सुजापुरा, नौगावा नगला, परवाडा में एवं 2 मई को सागवा, तलावडा, सेमलिया नारेला में रथ भ्रमण करगे। मेघनगर ब्लाक मे आज 19 अप्रैल को अगासिया, पतरा, डुण्डका, काजली डुगंरी में रथो ने भ्रमण किया।, 20 अप्रैल को गुवाली, चैखवाडा, रम्भापुर, हत्यादेली में, 21 अप्रैल को मदरानी, पीपलखुटा, अगराल, सजेलीसुरजी मोगजी साथ मे, 22 अप्रैल को ढाढनिया, चरेल, नौगांवा, छोटा घोसलिया में, 23 अप्रैल को ढेबर, बेडावली, सजेली नानीया साथ, छायन में, 24 अप्रैल को ओचका, वडलीपाडा, देदला, चैनपुरा में, 25 अप्रैल को तलाई, फुटतलाब, शिवगढ, सजेली तेजाजी भीमजी साथ में, 26 अप्रैल को उमरादरा, फुलेडी, सजेली मालजी साथ, बावडी फारेस्ट में, 27 अप्रैल को गुजरपाडा, तलावली, छोटा नाहरपुरा में, 28 अप्रैल को कडवापाडा, खालखण्डवी में, 29 अप्रैल को जामनीया, माण्डली, मालखण्डवी, झापादरा में, 30 अप्रैल को कचलदारा, खच्चरटोडी, ईटावा, पचंपिपलीया में, 1 मई को पिपलोदाबडा, नागनवाट बडी, जामदा, गोपालपुरा में एवं 2 मई को रामपुरा, तांदलादरा, राजपुरा एवं देवीगढ में रथ भ्रमण कर किसानो को खेती संबंधी तकनीकी जानकारी देगे।
वैक्टर जनित रोग नियंत्रण के लिए स्वास्थ्य विभाग ने की अपील
झाबुआ । वैक्टर जनित रोग मलेरिया/डेंगू एंव चिकुनगुन्या मच्छरों के काटने से फैलता हैं। मच्छरों से फैलने वाले मलेरिया रोग की जांच एंव उपचार की व्यवस्था समस्त स्वास्थ्य संस्थाओं में निःषुल्क उपलब्ध हैं । किन्तु समय पर पूर्ण उपचार न लिया जावे तो ये रोग जानलेवा हो सकता हैं। डेंगू/चिकुनगुन्या रोग लाईलाज रोग हैं। इस बीमारी का कोई निष्चित उपचार नही हैं। डेंगू रोग के लक्षण के अन्तर्गत मरीज को 2 से 7 दिन तक बुखार के साथ निम्न मे से कोई दो ओर लक्षण जैसे मांसपेषियों में दर्द,जोड़ों में दर्द,षरीर पर चकते दिखना या रक्त का रिसाव होना आदि लक्षण पाये जाते हैं,तो डेंगू का संभावित प्रकरण माना जाता है । जन सामान्य से स्वास्थ्य विभाग द्वारा अपील की गई है कि डेंगू/मलेरिया/तथा चिकुनगुनिया के मच्छर साफ एंव रूके हुए पानी में पनपते हैं, पानी के बर्तनों की प्रति सप्ताह सफाई करें,एंव सभी कंटेनरों को ढंक कर रखें। अनुपयोगी टाॅयर को जमीन में गाड़ दें, पानी की निकासी नियमित एंव सुचारू रूप से करें,पानी को एक स्थान पर जमा न होने दें,पानी की निकासी संभव न हो तो वाहनों का जला हुआ आॅयल या मिट्टी का तेल डाल दें , ताकि मच्छर अपने अंडे न दे सके, रात को सोते समय मच्छरदानी में सोयें, नीम की पत्तियों का धंुंआ षाम के समय अवष्य करें, मलेरिया/डेंगू नियंत्रण हेतु स्थानीय स्तर पर ग्राम पंचायत/नगर पंचायत/तथा नगरीय निकाय से सम्पर्क स्थापित कर नालियों की नियमित सफाई के लिये समन्वय स्थापित करें, मलेरिया/डेंगू के फेैलाव को रोकने के लिये रेल्वे स्टेषन/बस स्टेषन/परिसर एंव आस-पास के क्षैत्रों में भी मच्छरों की उत्पत्ति को रोकने के लिये प्रयास अति आवष्यक हैं। विभाग के साथ साथ जन समुदाय के द्वारा उक्त कार्य किया जावेगा तो निष्चित ही मलेरिया/डेंगू रोग पर नियंत्रण हो सकेगा ।
आई टी आई चलो अभियान चलेगा, बैठक में कलेक्टर श्री सक्सेना ने दिये आवश्यक निर्देश
झाबुआ । प्रदेश सहित जिले मे 03 मई से 30 जून तक स्कूल में पढ रहे एवं ड्रापआउट छात्र-छात्राओं के लिये रोजगार की पढाई चले आई टी आई अभियान चलाया जायेगा। छात्र-छात्राओं को हुनर एवं कलाओं की ट्रेनिंग स्कीम प्रधानमंत्री कौशल विकास संवर्धन एवं कौशल्या योजना से लाभाविंत करने के लिए यह अभियान चलाया जाएगा। अल्पावधि प्रशिक्षण कार्यक्रम में प्रवेश हेतु बच्चो को प्रषिक्षित किया जाएगा। इस संबंध में कलेक्टर कार्यालय के सभाकक्ष में बैठक का आयोजन किया गया। बैठक की अध्यक्षता कलेक्टर कलेक्टर श्री आशीष सक्सेना नेे की। बैठक में सीईओ जिला पंचायत श्री अनुुराग चैधरी सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित थे। बैठक में कलेक्टर श्री सक्सेना ने संबंधित अधिकारीयों को आवश्यक व्यवस्थाए सुनिश्चित करने कंे लिए निर्देशित किया।
अपहरण के दो अपराध पंजीबद्ध
झाबुआ । फरि. मथुर पिता नाथिया भाबोर उम्र 45 साल नि. नेगडिया ने बताया कि मेरी लडकी कांता भाबोर उम्र 13 साल घर से सरपंच फलिया में बाना देखने गयी थी जिसे आरोपी प्रकाश पिता जोगडा बारिया उम्र 20 वर्ष ने औरत बनाने के नियत से बहला-फुसलाकर अपहरण कर ले गया। प्रकरण में थाना कल्याणपुरा में अपराध क्रं. 120/17 धारा 363,366 भादवि का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। फरियादिया दिता पति गोपाल बिलवाल उम्र 40 वर्ष निवासी नल्दी छोटी ने बताया कि मेरी लडकी संगीता उम्र 17 वर्ष 10 माह घर से दिनांक 12.03.17 को झाबुआ भगोरिया देखने गई थी जो घर वापस नही आयी रिश्तेदारों में तलाश करने पर पता चला कि आरोपी कांतु पिता छगना बबेरिया निवासी खेडी चैकी पिटोल ने औरत बनाने की नियत से बहला फुसलाकर भगाकर ले गया। प्रकरण में थाना कोतवाली में अपराध क्रं. 316/17 धारा 363 भादवि का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
अवैध शराब के दो अपराध पंजीबद्ध
झाबुआ । आरोपी चिराग पिता कमलेश भटेवरा उम्र 19 वर्ष नि. खवासा के अवैध कब्जे से 1050/-रू0 की शराब जप्त कर गिर. किया गया व आरोपिया कमीता पति संतोष भील निवासी रामा के अवैध कब्जे से 1000/-रू0 की शराब जप्त कर गिर. किया गया। प्रकरण में थाना थादंला व कालीदेवी में अपराध क्रं. 171/17,67/17 धारा 34-ए आब. एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
चोरी के तीन अपराध पंजीबद्ध
झाबुआ । फरि. शेरसिंह पिता सज्जनसिंह राठौर उम्र 40 वर्ष निवासी पाचपिपला ने अपनी बिना नम्बर की मो.सा. को देवेन्द्र के घर के सामने खडी की थी, फरि. सखाराम पिता बदिया बघेल उम्र 36 वर्ष निवासी उदयगढ ने अपनी मो. सा. क्रं. एमपी-11 एमक्यू-0863 को महावीर दूर्वे के घर के सामने खडी की थी, फरियादी सुरेन्द्र पिता अमरसिंह नायक उम्र 28 वर्ष निवासी झाबुआ ने अपनी मो. सा. क्र. एमपी-45 एमएच-5667 को अपने घर के सामने खडी की थी उक्त तीनों मो. सा. को अज्ञात बदमाश चुराकर ले गये। प्रकरण में थाना पेटलावद, कोतवाली में अपराध क्रं. 176, 312,313/17 धारा 379 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
मर्ग का प्रकरण कायम
झाबुआ । सोनल पिता लालसिंह सिंगाडिया उम्र 04 वर्ष निवासी नवागांव की सांप के काटने से मृत्यु हो गई। थाना कोतवाली में मर्ग क्रं. 37/17 धारा 174 जाफौ की कायमी की गयी।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें