झाबुआ (मध्यप्रदेश) की खबर 24 अप्रैल - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

मंगलवार, 25 अप्रैल 2017

झाबुआ (मध्यप्रदेश) की खबर 24 अप्रैल

जल संचय करे, पौधे लगाये , घर में शौचालय बनाये-आयुक्त श्री जैन
  • ग्राम रामपुरिया एवं चांपानेर की ग्राम संसद में आयुक्त श्री जैन ने की सहभागिता

jhabua news
झाबुआ । श्रम आयुक्त श्रम विभाग श्री शोभित जैन ने आज झाबुआ जिले के ग्राम रामपुरिया एवं चांपानेर में आयोजित ग्राम संसद में सहभागिता की एवं ग्रामीणो से चर्चा के दौरान बताया कि जमीन मे पानी की कमी हो जाने से जलस्तर काफी कम हो गया है। जमीन मे पानी का संचय हो, इसके लिए नदी नालो पर छोटे छोटे स्टापडेम बनाये। इसके लिए कार्ययोजना बनाकर जनभागीदारी से काम करने के लिए ग्राम संसद मे पारित कर काम प्रारंभ करे ,ताकि भविष्य मे गंभीर पेयजल समस्या से बचा जा सके। भविष्य में सभी शासकीय योजनाओं का लाभ हितग्राही को सामाजिक आर्थिक गणना 2011  के डाटा के आधार पर दिया जाना है। ग्राम संसद मे सामाजिक आर्थिक गणना के डाटा का वाचन अवश्य करे ,जिन ग्रामीणो के नाम गणना की सूची में छूटे हुए है उनके नाम जोडे जाये। ग्राम संसद मे बीपीएल सूची का वाचन कर अपात्रो के नाम हटाये। ग्राम संसद मे ग्राम पंचायत के प्रत्येक गाॅव के लिए शान्तिधाम, खेल का मैदान, पंचायत भवन, आंगनवाड़ी भवन बने हुए नही है,तो प्रस्ताव को मंजूर कर कार्यवाही प्रारम्भ करवाना सुनिश्चित करे,  सुदूर ग्राम में संपर्क के लिए पक्की सड़को का निर्माण कार्य के लिए प्रस्ताव तैयार करवाये ,ग्रामीण क्षेत्र में 2 हेक्टेयर से अधिक जमीन उपलब्ध होने पर सामाजिक वानिकी के तहत वृक्षारोपण की कार्य योजना को मूर्त रूप देकर 2 जुलाई को वृक्षारोपण के लिए कार्यवाही सुनिश्चित करे। तालाब एवं नदियो के किनारे भी वृक्षारोपण की कार्यवाही को मूर्त रूप दिया जाये। ग्राम संसद में प्रधानमंत्री आवास योजना की सूची का वाचन कर समीक्षा करे और पात्रों को शामिल कर अपात्रों को बाहर किये जाने की कार्यवाही करे। पेंशन योजना के पात्र हितग्राहियो को सूचीबद्ध कर पेंशन स्वीकृति की कार्यवाही सुनिश्चित की जाये। सभी विधवा महिला एवं सभी वृद्वाजनो के पेंशन के प्रकरण ग्राम संसद में स्वीकृत कर पेंशन दिलवाना सुनिश्चित करें।


बैंक खातो को मोबाईल नम्बर एवं आधार नम्बर से लिंक करने की कार्यवाही करे
सभी ग्रामीणो के बैंक खातो को उनके मोबाईल नम्बर एवं आधार नम्बर से लिंक करने की कार्यवाही करे,पुराने तालाबो के गहरीकरण के लिए जनसहयोग से कार्यवाही करे, सब इंजीनियर तालाब मे चूने से लाईन डालकर चिन्हित कर दे एवं ग्रामीणजन तालाब की उपजाऊ मिटटी अपने स्वयं के संसाधनो का उपयोग कर खोदकर अपने खेतो मे डाले। इस तरह तालाब का गहरीकरण भी हो जाएगा एवं किसानो को अपने खेत के लिए  उपजाऊ मिटटी भी निःशुल्क मिल जाएगी। तालाबो के गहरीकरण से तालाब की जलधारण क्षमता भी बढ जाएगी। इससे जमीन मे जलस्तर भी बढेगा एवं ग्रामीणो को पानी की समस्या भी नही होगी।

ग्राम संसद में गाॅव के विकास के लिए कार्ययोजना बनाये
ग्राम संसद में आयुक्त श्री जैन ने कहा कि गाॅव में होने वाले अति महत्वपूर्ण कार्य की सूची बनाकर गाॅव के विकास के लिए कार्ययोजना बनाये। इसके लिए ग्राम पंचायत के पास क्या-क्या संसाधन उपलब्ध हैं। उनका उपयोग किन-किन कार्यो के लिए किया जाएगा। इसके लिए कार्यो की प्राथमिकता तय करके कार्ययोजना बनाये। गाॅव के विकास के लिए अति महत्वपूर्ण कार्य को पहले करने के लिए प्रस्ताव पारित करे।

स्वस्थ रहने के लिए शौचालय का उपयोग करे, श्रम आयुक्त श्री शोभित जैन ने ग्रामीणो को दी समझाईश
ग्राम संसद मे ग्रामीणो को शौचालय का उपयोग करने के फायदे बताते हुए श्रम आयुक्त श्रम विभाग श्री शोभित जैन ने कहां कि बाहर शौच करने जाने से जहरीले जानवरों के काटने का खतरा बना रहता है। वर्षा काल में बहुत परेशानी होती है एवं गाॅव के आसपास गंदगी बने रहने से डायरिया टायफाइड इत्यादि घातक बीमारियों हो सकती है। इसलिए आप लोग शौच के लिए शौचालय का ही उपयोग करे। शौचालय का उपयोग करने में आप कई बीमोरियों से बचे रहेगे और बीमार होने के कारण दवाईयों एवं ईलाज पर होने वाला खर्च भी बचेगा। शौचालय के फायदे ही फायदे है नुकसान कुछ भी नहीं। अतः सभी ग्रामीण जन शौच के लिए शौचालय का उपयोग करे एवं अपने गाॅव को स्वच्छ बनाये तथा परिवार के सभी सदस्यों का मान बढाये। भ्रमण के दौरान आयुक्त श्री जैन के साथ विधायक सुश्री निर्मला भूरिया,कलेक्टर श्री आशीष सक्सेना , एडीसनल सीईओ श्रीमती निशीबाला सिंह,प्रभारी अधिकारी सामाजिक न्याय श्री अली,श्रम पदाधिकारी श्री सोलंकी सीएमएचओ डांॅ अरूण कुमार शर्मा, जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास श्री जमरा सहित प्रशासनिक अधिकारी उपस्थित थे ।

25 अप्रैल से यहा प्रारंभ होगी ग्राम संसद
25 अप्रैल से रामा ब्लाक के ग्राम दूधी(खेडा) बोचका, पिथनपुर, दौलतपुरा में, झाबुआ ब्लाक के ग्राम माण्डली बडी, उमरी, फुलधावडी, पिपलीपाडा, सजवानी छोटी, बामन सेमलिया में, रानापुर ब्लाक के ग्राम भूरीमाटी, भोरकुण्डिया में, मेघनगर ब्लाक के ग्राम गुजरपाडा, तलावली, छोटा नाहरपुरा में, पेटलावद ब्लाक के ग्राम मुल्थानिया, रामगढ, मोईवागेली, कुडवास, पांच पिपला, भेरूपाडा में, थांदला ब्लाक के ग्राम भीमकुण्ड, पाटडी, धुमडिया में ग्राम संसद का आयोजन किया जाएगा।

श्रम आयुक्त श्री शोभित जैन ने सिलिकोसिस पीडितो के जाने हाल

jhabua news
झाबुआ । श्रम आयुक्त श्रम विभाग श्री शोभित जैन ने आज झाबुआ जिले के मेघनगर ब्लाक के ग्राम सजेली सुरजीमोगजी साथ में सिलिकोसिस बीमारी से पीडित ग्रामीणो से चर्चा की एवं उनके स्वास्थ्य एवं उपचार के बारे में पूछा । मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को पीडितो को नियमित उपचार हेतु शिविर 15 दिवस में नियमित रूप से लगाने के निर्देश आयुक्त  श्रम विभाग श्री शोभित जैन ने दिये । शासन द्वारा अब तक पीडित परिवारो को दी गई सहायता के संबंध मे जानकारी ली एवं भविष्य मे सभी परिवारो को पात्रता अनुसार शासन की योजनाओ में लाभ देने हेतु संबंधित विभागीय अधिकारियो को निर्देशित किया । भ्रमण के दौरान आयुक्त श्री जैन के साथ कलेक्टर श्री आशीष सक्सेना , श्रम पदाधिकारी श्री सोलंकी सीएमएचओ डांॅ अरूण कुमार शर्मा, जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास श्री जमरा एसडीएम मेंघनगर श्री रघुवंशी सहित प्रशासनिक अधिकारी उपस्थित थे ।

प्रताडना से तंग आकर की थी आत्महत्या
         
झाबुआ । मृतिका कमला पति राजू डामोर उम्र 20 साल निवासी पिपलखुंटा बडा को आरोपी पति राजू पिता सेवा डामोर निवासी पिपलखुंटा बडा द्वारा अवैध संबंध की शंका को लेकर आये दिन मारपीट कर प्रताडित करता था जिससे तंग आकर मृतिका ने दिनांक 14.11.16 को जहरीली दवाई पीकर आत्महत्या कर ली थी। मर्ग क्र. 47/16 की जांच पर से कायमी की गई। प्रकरण में थाना मेघनगर में अपराध क्रं. 140/17 धारा 306, 498ए भादवि का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

अपहरण का अपराध पंजीबद्व
       
झाबुआ । फरियादी केशरसिंह पिता दल्ला गुण्डिया उम्र 40 साल निवासी खेडी ने बताया कि मेरी लडकी रेखा गुण्डिया उम्र 16 साल घर से पिटोल बाजार में सामान लेने गई थी जो वापस घर नही आयी शंका है कि संदेही कमल पिता नाना भुरिया निवासी मसुरिया बहला फुसलाकर अपहरण कर ले गया। प्रकरण में थाना कोतवाली में अपराध क्रं. 338/17 धारा 363 भादवि का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

दुर्घटना में मृत्यु का अपराध पंजीबद्व

झाबुआ । फरियादी श्यामलाल पिता धुलिया बामनिया उम्र 25 साल निवासी बरझर जिला अलीराजपुर ने बताया कि आरोपी आयसर क्रमांक ळश्र.0र्6 .4877 का चालक तेज गति व लापरवाही पूर्वक आयसर को चलाकर लाया व मेरे भाई रामसिंह पिता धुलिया बामनिया निवासी बरझर जिला अलीराजपुर की मोटर साइकल को टक्कर मार दी जिससे रामसिंह की मृत्यु हो गयी व मुझे चोंट आयी। प्रकरण में थाना कोतवाली में अपराध क्रं. 336/17 धारा 279,337,304-ए भादवि का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

दिवार खोदकर नकद ओर जेवरात लेगए चोर

झाबुआ । फरियादी मोहन पिता नाथु मावी उम्र 25 साल निवासी वडलीपाडा ने बताया कि अज्ञात बदमाश घर के बाहर पीछे दिवार खोदकर अंदर घुसे व चांदी के जेवरात एवं नगदी 7000/-रू0 चुराकर ले गये । प्रकरण में थाना कल्याणपुरा में अपराध क्रं. 130/17 धारा 457,380 भादवि का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

कोई टिप्पणी नहीं: