नयी दिल्ली, 19 अप्रैल, अमेरिका और ऑस्ट्रेलिया में विदेशी कामगारों से निपटने के लिये वीजा नियमों में किये गये बदलाव पर आज सरकार ने कहा कि भारतीय कामगरों पर इसका ज्यादा असर नहीं पड़ेगा और उनका रोजगार सुरक्षित है। अमेरिका के एच1बी वीजा में बदलाव और ऑस्ट्रेलिया के ‘457 वीजा’ को खत्म करने की घोषणा के बीच भारतीय पेशेवरों पर पड़ने वाले प्रभाव के बारे में पूछे जाने पर विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता गोपाल बागले ने कहा कि दोनों देशों के वीजा नियमों में बदलाव से भारतीय कामगारों पर ज्यादा असर नहीं पड़ेगा। उन्होंने कहा कि सरकार अमेरिका और ऑस्ट्रेलिया की सरकारों के संपर्क में है और सभी संबंधित पक्षों से विमर्श कर इन बदलावों के प्रभाव का पूरा आंकलन कर रही है। श्री बागले ने कहा, “ ऑस्ट्रेलिया के वरिष्ठ अधिकारियों ने भारत को बताया है कि भारतीय कामगारों पर इसका प्रभाव ना के बराबर होगा क्योेंकि ज्यादातर भारतीय कामगार उच्च कौशल की श्रेणी में आते हैं। ” विदेशों में रोजगार सृजन करने के लिये सरकार की विदेश नीति पर पूछे गये सवाल पर उन्होंने कहा कि सरकार की विदेश नीति के कारण देश में ही रोजगर के मौके बढ़ रहे हैं। सराकर मेक इन इंडिया, डिजिटल इंडिया और स्किल इंडिया जैसे कार्यक्रमों के माध्यम से विदेशी निवेश आकर्षित कर कार्यबल का विस्तार कर रही है।
गुरुवार, 20 अप्रैल 2017
अमेरिका, ऑस्ट्रेलिया में भारतीयाें का रोजगार सुरक्षित : सरकार
Tags
# देश
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
देश
Labels:
देश
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें