गिरिडीह 24 अप्रैल, झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और झारखंड विकास मोर्चा (झाविमो) सुप्रीमो बाबूलाल मरांडी ने सरकारसे पार्टी विधायक दल के नेता प्रदीप यादव के खिलाफ दायर मुकदमे को वापस लेने की अपील करते हुये कहा कि श्री यादव की गिरफ्तारी को लेकर राज्य के सभी प्रखंडों में प्रदर्शन कर राज्यपाल को ज्ञापन भेजा जाएगा। श्री मरांडी ने आज यहां संवाददाताओं से बातचीत में कहा कि सरकार इस मामले की जांच उच्च न्यायालय के न्यायाधीश के नेतृत्व में विशेष जांच दल (एसआईटी) गठित कर जांच कराए और श्री यादव के खिलाफ दायर झूठे मुकदमे को वापस ले। उन्होंने कहा कि सूबे की सरकार अडानी को मदद करने के लिए अपने स्तर से नियमो में फेरबदल कर रही है। उन्होंने कहा कि अडानी का विद्युत संयंत्र लगने से गोड्डा जिले के किसान खेती करने से वंचित हो जाएंगे साथ ही विस्थापित भी हो जाएंगे। सरकार खेती योग्य जमीन अडानी को देना चाहती है जिसका किसान विरोध कर रहे हैं। झाविमो अध्यक्ष ने कहा कि किसानों के हक में आंदोलन करने के कारण सरकार के इशारे पर गोड्डा जिला प्रशासन ने प्रदीप यादव पर पांच झूठे मुकदमे दायर किये गये हैं। उन्होंने सवालिया लहजे में कहा कि गोड्डा के किसान विस्थापित होंगे, बेरोजगार हो जाएंगे लेकिन बिजली बंगलादेश को मिलेगा जो न्याय पूर्ण नही है। उन्होंने कहा कि गोड्डा में 1600 मेगावाट का विद्युत संयंत्र लगेगा जिसे प्रतिदिन एक करोड़ रुपये के पानी की जरूरत होगी उसके लिए डैम या जमीन से पानी का दोहन किया जाएगा जिससे गोड्डा जिले की सभी 13 लाख लोगों के सामने पीने के पानी की समस्या उतपन्न हो जाएगी। इतना ही नही लाखों लोग विस्थापित हो जाएंगे जबकि रोजगार मात्र 1100 लोगों को ही मिलेगा।
मंगलवार, 25 अप्रैल 2017
झाविमो नेता पर किये गए झूठे मुकदमे वापस ले सरकार : मरांडी
Tags
# झारखण्ड
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
झारखण्ड
Labels:
झारखण्ड
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें