बिहार : शराबबंदी क़ानून पर भारी शराब के अवैध कारोबारी - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शुक्रवार, 14 अप्रैल 2017

बिहार : शराबबंदी क़ानून पर भारी शराब के अवैध कारोबारी

liquor-ban-and-law-bihar
प्रद्योत कुमार,दलसिंहसराय,समस्तीपुर। बिहार में शराबबंदी कानून लागू होने के बावजूद भी शराब का अवैध कारोबार रुकने का नाम नहीं ले रहा है। आए दिन कहीं न कहीं पुलिस द्वारा शराब की बरामदगी का सिलसिला जारी है।इसी क्रम में गुरुवार की रात एएसपी संतोष कुमार ने गुप्त सूचना के आधार पर एक सूमो विक्टा को संदेह के आधार पर पकड़ा जांच—पड़ताल के दौरान पता चला कि शराब की यह खेप कारोबारी द्वारा देवघर से लाया गया था,इस दौरान तीन कारोबारी को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया जबकि अंधेरे का फायदा उठाते हुये एक कारोबारी भागने में सफल हो गया,जिसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस संभावित ठिकानों पर छापेमारी कर रही है।इस बाबत थाने पर आयोजित संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए शुक्रवार को एएसपी संतोष कुमार ने बताया की देवघर झारखण्ड से एक सूमो विक्टा से शराब के कारोबारियों द्वारा भारी मात्र ने शराब ले कर यहां लाया जा रहा था,एनएच 28 स्थित ढेपुरा गांव के समीप संदेह के आधार पर जब सूमो गाड़ी की तलाशी ली गयी तो इसमें भारी मात्रा में शराब एवं बीयर के साथ तीन कारोबारी को गिरफ्तार करने में कामयाबी मिली,जबकि एक कारोबारी भागने में सफल हो गया।गिरफ्तार किये गये तीनो दलसिंहसराय थाना क्षेत्र के मोख्तियारपुर सलखन्नी के रामकरण कुमार, उजियारपुर थाना क्षेत्र के बैकुंठपुर ब्रहनडा के प्रेम कुमार साह एवं इसी गांव के आनंद कुमार उर्फ राजा शामिल है। जिसके पास से रॉयल स्टेग प्रीमियर ह्विस्की 750 एमएल का आठ कार्टून 96 बोतल के अलावा अन्य ब्रांड के भी शराब भारी मात्रा में बरामद किया गया है,इसके अलावा तीन मोबाइल एवं 22,000 हजार नकद भी बरामद किया गया है।इस अभियान में थानाध्यक्ष नरेश पासवान, दारोगा सुनील कुमार, संजय कुमार, पीटीसी कृष्णकांत सिंह, टाइगर मोबाइल के जवान राजन चौधरी, धनंजय कुमार आदि शामिल थे.

कोई टिप्पणी नहीं: