राजनाथ से मिली महबूबा , कहा दो-तीन महीने लगेंगे हालात बदलने में - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

सोमवार, 24 अप्रैल 2017

राजनाथ से मिली महबूबा , कहा दो-तीन महीने लगेंगे हालात बदलने में

mahbooba-meet-rajnath
नयी दिल्ली 24 अप्रैल, जम्मू कश्मीर में सुरक्षा बलों पर पथराव की घटनाओं के कारण उत्पन्न विकट संकट के बीच आज यहां केन्द्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह से मुलाकात के बाद मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने कहा कि राज्य के हालात बदलने में दो-तीन महीने का समय लगेगा। घाटी में दिनों दिन बिगडती स्थिति के मद्देनजर केन्द्रीय नेतृत्व से मिलने आई सुश्री महबूबा मुफ्ती ने पहले प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और फिर श्री सिंह से मुलाकात की। बैठक के बाद उन्होंने संवाददाताओं से कहा ,“ अगले दो-तीन महीने में आप जम्मू कश्मीर के हालात को बिल्कुल बदला हुआ पायेंगे। ये दो -तीन महीने हमारे लिए वास्तव में ही महत्वपूर्ण हैं । गृह मंत्री से इस बारे में बात की है। स्थिति में सुधार के लिए हमें सभी की मदद की जरूरत है। ” उन्होंने कहा कि कश्मीर के मौजूदा हालात को सुधारने के लिए बातचीत ही एक मात्र रास्ता है लेकिन पथराव और गोलियों के माहौल में ऐसी कोई बातचीत संभव नहीं दिखाई देती। पहले महाैल को बातचीत के लायक बनाना होगा। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री और गृहमंत्री के साथ बैठक में पत्थरबाजी ,सिंधु जल समझौते, हालिया चुनाव में कम मतदान प्रतिशत तथा कश्मीर में सुरक्षा हालातों पर भी विस्तार से चर्चा की गई। मुख्यमंत्री ने जोर देकर कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी ने टकराव नहीं बल्कि सुलह की जिस नीति से कश्मीर समस्या के समाधान की बात कही थी उसका ही अनुसरण होना चाहिए। उन्होंने कहा कि श्री वाजपेयी की तरह श्री मोदी भी बातचीत से समस्या का समाधान निकालने के पक्षधर हैं। श्री वाजपेयी ने जहां बातचीत छोड़ी थी, फिर वहीं से बातचीत शुरु होनी चाहिए। सुश्री मुफ्ती ने पत्थरबाजी की घटनाओं पर कहा कि कश्मीर के कुछ युवा भ्रमित हो गए हैं जबकि कुछ को विदेशी मीडिया भड़का रहा है। इन्हें सही रास्ते पर लाने की कोशिश की जाएगी।

कोई टिप्पणी नहीं: