ओटावा, 13 अप्रैल, नोबेल पुरस्कार विजेता मलाला यूसुफजई को कनाडा सरकार की ओर से मानद नागरिकता प्रदान की गयी। कनाडा की संसद को संबाेधित करते हुये कल मलाला ने कहा,“ कनाडा में आपका स्वागत है- यह केवल एक हैशटैग या हेडलाईन नहीं है। यह इससे बढ़कर है। मैं इश्वर से प्रार्थना करुंगी की अाप हमेशा अपने घर और अपने दिल को दुनिया के सबसे रक्षाहीन बच्चों और परिवारों के लिये खुला रखें।” कनाडा की मानद नागरिकता पाने वाली वह दुनिया की छह लोगों में शामिल हैं। मलाला के अलावा राउल वूलनबर्ग, नेल्सन मंडेला, 14वें दलाई लामा, आंग सान सू की और आगा खान को कनाडा की मानद नागरिकता मिल चुकी है। कनाडा ने गत वर्ष सीरिया के लगभग 25000 शरणार्थियों को अपने यहां शरण दी और जब इस वर्ष अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा मुस्लिम बहुल सात देशों के खिलाफ अप्रवास संबंधी प्रतिबंध लगा रहे थे तब कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो लगातार शरणार्थियों के पक्ष में ट्वीट कर रहें थे।
गुरुवार, 13 अप्रैल 2017
मलाला को मिली कनाडा की मानद नागरिकता
Tags
# विदेश
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
विदेश
Labels:
विदेश
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें