कानूनी प्रक्रिया पूरी कर माल्या को लाया जाएगा वापस : गंगवार - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

मंगलवार, 18 अप्रैल 2017

कानूनी प्रक्रिया पूरी कर माल्या को लाया जाएगा वापस : गंगवार

malaya-will-be-brought-back-after-completing-legal-process-gangwar
नयी दिल्ली, 18 अप्रैल, सरकार ने आज कहा कि कानूनी प्रक्रिया पूरी कर भगोड़े उद्योगपति विजय माल्या को स्वदेश लाया जायेगा तथा ब्रिटेन में माल्या की गिरफ्तारी और बाद पर जमानत पर छोड़ा जाना इस प्रक्रिया का हिस्सा है, भारत के प्रत्यर्पण के आग्रह पर ब्रिटेन की पुलिस ने माल्या को आज गिरफ्तार पर अदालत में पेश किया जहां उन्हें जमानत पर रिहा कर दिया गया। इस घटनाक्रम पर वित्त राज्य मंत्री संतोष गंगवार ने यहां संवाददाताओं से कहा कि माल्या को जमानत पर छोड़े जाने को किसी तरह की कोताही के तोर पर नहीं देखा जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि जमानत कानूनी प्रक्रिया का हिस्सा है। उन्होंने कहा कि माल्या जैसे किसी भी आर्थिक धोखाधड़ी करने वालों को छोड़ा नहीं जायेगा। माल्या को भारत लाना सुनिश्चित किया जायेगा और अदालत के समक्ष पेश किया जायेगा। माल्या के मामले की पूरी जांच की जायेगी। माल्या के प्रत्यर्पण पर उन्होंने कहा कि द्विपक्षीय स्तर पर वार्ता जारी है और इसके सकारात्मक परिणाम मिलने की संभावना है। माल्या पिछले वर्ष देश छोड़कर ब्रिटेन चले गये थे। उसके बाद सरकार ने उनका पासपोर्ट रद्द कर दिया और उनके प्रत्यर्पण का प्रयास कर रही है। माल्या ने अपनी विमानन कंपनी किंगफिशर एयरलाइंस के लिए कई बैंकों से 9000 करोड़ रुपये का ऋण लिया था और इसी मामले में उन्हें देश की अदालत में पेश किया जाना है। किंगफिशर एयरलाइंस का परिचालन बंद हो चुका है।

कोई टिप्पणी नहीं: