नयी दिल्ली.17 अप्रैल, पूर्वोत्तर क्षेत्र के आठ राज्यों में नये शहरी मिशनों की प्रगति की समीक्षा करने के लिए शहरी विकास और आवास एवं शहरी गरीबी उन्मूलन मंत्री वेंकैया नायडू कल गुवाहाटी में बैठक करेंगे। दोनों शहरी मंत्रालयों के सचिव, केन्द्र सरकार द्वारा शुरू किये गये नये शहरी मिशनों के राष्ट्रीय मिशन निदेशक और वरिष्ठ अधिकारी राज्य स्तरीय मिशन निदेशकों और राज्य के अन्य वरिष्ठ अधिकारियों के साथ अाज अधिकारी स्तर की समीक्षा के लिए पहले ही गुवाहाटी पहुंच चुके हैं। राज्यों के मुख्यमंत्री तथा शहरी विकास एवं नगर निगम मामलों तथा आवास मंत्री कल श्री नायडू के साथ समीक्षा बैठक में शामिल होंगे। बैठक में पूर्वाेत्तर राज्यों में प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी), स्मार्ट सिटी मिशन और स्वच्छ भारत मिशन (शहरी) के कार्यान्वयन की समीक्षा की जाएगी। प्रधानमंत्री आवास योजना(शहरी) के अंतर्गत पूर्वोत्तर के आठ राज्यों के लिए पिछले दो साल के दौरान शहरी गरीबों के लिए 99 हजार 940 किफायती मकानों के निर्माण को मंजूरी दी गयी है जबकि जवाहरलाल नेहरू राष्ट्रीय शहरी नवीकरण योजना और राजीव आवास योजना के तहत वर्ष 2004 से 14 के दौरान 31 हजार 778 अावासों के निर्माण को मंजूरी दी गयी थी, जिनमें से इस दौरान केवल बीस हजार 991 मकानों का निर्माण हुआ।
सोमवार, 17 अप्रैल 2017
पूर्वोत्तर राज्यों में शहरी मिशनों की समीक्षा के लिए गुवाहाटी में कल बैठक
Tags
# देश
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
देश
Labels:
देश
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें