कश्मीर में सुरक्षा हालात पर मुख्यमंत्री ने सैन्य अधिकारियों से बातचीत की - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

मंगलवार, 25 अप्रैल 2017

कश्मीर में सुरक्षा हालात पर मुख्यमंत्री ने सैन्य अधिकारियों से बातचीत की

mehbooba-meets-army-top-brass-over-security-situation-in-kashmir
श्रीनगर, 25 अप्रैल, जम्मू कश्मीर की मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने कश्मीर घाटी में पिछले एक सप्ताह से जारी छात्रों के उग्र प्रदर्शनों और उनकी ओर से सुरक्षा बलाें पर पथराव की घटनाओं के मद्देनजर आज सेना, राज्य पुलिस अाैर अन्य सुरक्षा एजेंसियों के शीर्ष अधिकारियों से सुरक्षा स्थिति पर चर्चा की। सुश्री मुफ्ती ने यहां एकीकृत कमान बैठक की अध्यक्षता करते हुए घाटी में सुरक्षा हालातोें की समीक्षा की। हाल ही में घाटी में काफी हिंसक घटनाएं हुई है और प्रदर्शनकारी छात्र पुलिस और सुरक्षा बलाें को निशाना बना रहे हैं। श्रीनगर संसदीय सीट पर नौ अप्रैल को मतदान के दौरान सुरक्षा बलों और प्रदर्शनकारियों के बीच जोरदार झड़पें हुई थी जिनमें नौ नागरिकाें की मौत हो गई थी और सैंकड़ों लाेग घायल हुए थे। राज्य में सुरक्षा मामलों पर सर्वोच्च निर्णय लेने वाली एकीकृत कमान में सेना,अर्धसैनिक बलों, पुलिस और खुफिया एजेंसियों के नुमाइंदे शामिल हैं। इससे एक ही दिन पहले वह दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और गृह मंत्री राजनाथ सिंह से मुलाकात करने के बाद लौटी हैं। इस बैठक में उन्होंने दाेनों नेताओं से कश्मीर की हालत पर चर्चा की थी। इस बैठक को इस लिहाज से भी महत्वपूर्ण माना जा रहा है कि इन दिनों सोशल मीडिया का जमकर दुरूपयोग हाे रहा है और सेना तथा अन्य सुरक्षा एजेंसियों और छात्रों के बीच झड़पों संबंधी वीडियो को साेशल मीडिया पर डाला जा रहा है। इन दिनों सुरक्षा बलाें और पुलिस कर्मियों के परिवार को निशाना बनाया जा रहा है।

कोई टिप्पणी नहीं: