श्रीनगर, 25 अप्रैल, जम्मू कश्मीर की मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने कश्मीर घाटी में पिछले एक सप्ताह से जारी छात्रों के उग्र प्रदर्शनों और उनकी ओर से सुरक्षा बलाें पर पथराव की घटनाओं के मद्देनजर आज सेना, राज्य पुलिस अाैर अन्य सुरक्षा एजेंसियों के शीर्ष अधिकारियों से सुरक्षा स्थिति पर चर्चा की। सुश्री मुफ्ती ने यहां एकीकृत कमान बैठक की अध्यक्षता करते हुए घाटी में सुरक्षा हालातोें की समीक्षा की। हाल ही में घाटी में काफी हिंसक घटनाएं हुई है और प्रदर्शनकारी छात्र पुलिस और सुरक्षा बलाें को निशाना बना रहे हैं। श्रीनगर संसदीय सीट पर नौ अप्रैल को मतदान के दौरान सुरक्षा बलों और प्रदर्शनकारियों के बीच जोरदार झड़पें हुई थी जिनमें नौ नागरिकाें की मौत हो गई थी और सैंकड़ों लाेग घायल हुए थे। राज्य में सुरक्षा मामलों पर सर्वोच्च निर्णय लेने वाली एकीकृत कमान में सेना,अर्धसैनिक बलों, पुलिस और खुफिया एजेंसियों के नुमाइंदे शामिल हैं। इससे एक ही दिन पहले वह दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और गृह मंत्री राजनाथ सिंह से मुलाकात करने के बाद लौटी हैं। इस बैठक में उन्होंने दाेनों नेताओं से कश्मीर की हालत पर चर्चा की थी। इस बैठक को इस लिहाज से भी महत्वपूर्ण माना जा रहा है कि इन दिनों सोशल मीडिया का जमकर दुरूपयोग हाे रहा है और सेना तथा अन्य सुरक्षा एजेंसियों और छात्रों के बीच झड़पों संबंधी वीडियो को साेशल मीडिया पर डाला जा रहा है। इन दिनों सुरक्षा बलाें और पुलिस कर्मियों के परिवार को निशाना बनाया जा रहा है।
मंगलवार, 25 अप्रैल 2017
कश्मीर में सुरक्षा हालात पर मुख्यमंत्री ने सैन्य अधिकारियों से बातचीत की
Tags
# देश
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
देश
Labels:
देश
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें