एक लाख का इनामी माओवादी कमांडर गिरफ्तार - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

रविवार, 23 अप्रैल 2017

एक लाख का इनामी माओवादी कमांडर गिरफ्तार

रायपुर 23 अप्रैल, छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा जिले से एक माओवादी कमांडर को गिरफ्तार किया गया है जिसके सिर पर एक लाख रपये का नकद इनाम था। काटेकल्याण थाने के प्रभारी विजय पटेल ने कहा कि माओवादियों के जनमिलिशिया कमांडर के तौर पर सक्रिय हदमा मदकम (30) को कल परचेली और चिकपाल गांवों के पास एक जंगल से गिरफ्तार किया गया। उन्होंने कहा कि नक्सली के होने की सूचना मिलने पर सीआरपीएफ की 195वीं बटालियन और जिला बल के संयुक्त दस्ते ने अभियान चलाया। पटेल के मुताबिक मदकम माओवादियों के दरभा डिवीजन की काटेकल्याण समिति में सक्रिय था जिसने बस्तर में कई हमले किये हैं। एसएचओ ने कहा कि वह गुडसे गांव के पास 17 अप्रैल को नक्सलियों द्वारा किये गये आईईडी विस्फोट में कथित तौर पर शामिल था जिसमें एसटीएफ के दो जवान घायल हो गये। उन्होंने कहा कि वह माओवादियों के उस गुट का भी हिस्सा था जिसने इस साल फरवरी में गाटम गांव के पास एक यात्री बस से सवारियों को उतारकर कथित तौर पर उसमें आग लगा दी थी। मदकम पुलिस दलों पर हमलों समेत अन्य अपराधों में भी वांछित था।

कोई टिप्पणी नहीं: