रायपुर 23 अप्रैल, छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा जिले से एक माओवादी कमांडर को गिरफ्तार किया गया है जिसके सिर पर एक लाख रपये का नकद इनाम था। काटेकल्याण थाने के प्रभारी विजय पटेल ने कहा कि माओवादियों के जनमिलिशिया कमांडर के तौर पर सक्रिय हदमा मदकम (30) को कल परचेली और चिकपाल गांवों के पास एक जंगल से गिरफ्तार किया गया। उन्होंने कहा कि नक्सली के होने की सूचना मिलने पर सीआरपीएफ की 195वीं बटालियन और जिला बल के संयुक्त दस्ते ने अभियान चलाया। पटेल के मुताबिक मदकम माओवादियों के दरभा डिवीजन की काटेकल्याण समिति में सक्रिय था जिसने बस्तर में कई हमले किये हैं। एसएचओ ने कहा कि वह गुडसे गांव के पास 17 अप्रैल को नक्सलियों द्वारा किये गये आईईडी विस्फोट में कथित तौर पर शामिल था जिसमें एसटीएफ के दो जवान घायल हो गये। उन्होंने कहा कि वह माओवादियों के उस गुट का भी हिस्सा था जिसने इस साल फरवरी में गाटम गांव के पास एक यात्री बस से सवारियों को उतारकर कथित तौर पर उसमें आग लगा दी थी। मदकम पुलिस दलों पर हमलों समेत अन्य अपराधों में भी वांछित था।
रविवार, 23 अप्रैल 2017
एक लाख का इनामी माओवादी कमांडर गिरफ्तार
Tags
# अपराध
# देश
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
देश
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें