इस्लामाबाद, 17 अप्रैल, अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार एच आर मैकमास्टर ने आज पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ और सेना प्रमुख जनरल कमर जावेद बाजवा से मुलाकात की और आतंकवाद के सभी रूपों से निपटने की जरूरत पर बल दिया । अमेरिका में जनवरी में नये राष्ट्रपति के पदभार ग्रहण करने के बाद से पहले दक्षिण एशियाई दौरे पर निकले श्री मैकमास्टर ने पाकिस्तान के लोकतांत्रिक और आर्थिक विकास की सराहना की । श्री शरीफ के कार्यालय की आेर से जारी एक बयान के मुताबिक प्रधानमंत्री ने श्री मैकमास्टर को अवगत कराया कि पाकिस्तान अफगान संकट से निपटने के लिए अंतरराष्ट्रीय समुदाय के साथ मिलकर काम करने के लिए तैयार है । बयान में यह भी कहा गया है कि श्री शरीफ कश्मीर मसले को लेकर भारत के साथ विवाद को सुलझाने में अमेरिका की मध्यस्थता का स्वागत करेंगे । श्री ट्रंप ने पहले इस मसले को लेकर भारत-पाकिस्तान के बीच जारी मतभेद को दूर करने की इच्छा जतायी थी । इससे पहले श्री मैकमास्टर कल अफगान समाचार चैनल 'टोलो न्यूज' को दिए एक साक्षात्कार में कहा,“हम सब कई सालों से यह उम्मीद कर रहे हैं कि पाकिस्तानी नेता यह समझेंगे कि पहले की चुनींदा कार्रवाई की रणनीति की बजाय इन समूहों के खिलाफ व्यापक तौर पर कार्रवाई करना उनके अपने हित में है । ” उन्होंने कहा, “अफगानिस्तान और अन्य जगहों पर उनके हितों को जारी रखने का सर्वश्रेष्ठ तरीका कूटनीति का इस्तेमाल करना है न कि छद्म रवैये का इस्तेमाल करना, जिससे हिंसा को बढ़ावा मिलता है । ” गौरतलब है कि पाकिस्तान पर तालिबान को छद्म बल के तौर पर इस्तेमाल करने और इसके नेताओं को शरण देने के आरोप लगते रहे हैं ।
सोमवार, 17 अप्रैल 2017
आतंकवाद के सभी रूपों से निपटने की जरूरत : मैकमास्टर
Tags
# विदेश
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
विदेश
Labels:
विदेश
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें