नयी दिल्ली 18 अप्रैल, नेपाली की राष्ट्रपति विद्या देवी भंडारी ने आज कहा कि भारत और नेपाल के बीच रिश्ते सदियों पुराने हैं जिन्हें आर्थिक संबंधों से और अधिक सुदृढ बनाने की आवश्यकता है। सुश्री भंडारी ने भारतीय उद्योग जगत से नेपाल में निवेश करने का आह्वान करते हुए यहां कहा कि आर्थिक क्षेत्र में भारत की उपलब्धियां उल्लेखनीय है और नेपाल इससे सीखना चाहता है तथा इनका लाभ लेने का इच्छुक है। उन्होंने कहा कि नेपाल में भारतीय उद्याेगों को कई रियायतें दी जाती है। राष्ट्रपति ने कहा कि नेपाल में ऊर्जा, पर्यटन और कृषि प्रसंस्करण उद्याेग क्षेत्र में भारतीय उद्योग के लिए व्यापक संभावनाएं हैंं। भारतीय उद्योगपति इनमें निवेश कर सकते हैं और रियायतों का फायदा उठा सकते हैं। उन्होंने कहा कि नेपाल में कर कम है और श्रम सस्ता तथा पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध है। इसके अलावा श्रम कानून उद्योगों के लिए अनुकूल हैं। सुश्री भंडारी पांच दिन की भारत यात्रा पर हैं। इस दौरान वह ओडिशा में पुरी के जगन्नाथ मंदिर और गुजरात के सोमनाथ मंदिर भी जाएंगीं।
मंगलवार, 18 अप्रैल 2017
नेपाल-भारत रिश्तों को आर्थिक संबंधों से सुदृढ बनाने की जरुरत : भंडारी
Tags
# देश
# विदेश
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
विदेश
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें