नयी दिल्ली 17 अप्रैल, नेपाल की राष्ट्रपति विद्या देवी भंडारी भारत की पांच दिन की यात्रा पर आज यहां पहुंचीं। उनके साथ एक उच्चस्तरीय प्रतिनिधिमंडल भी आया है, जिसमें विभिन्न क्षेत्रों के प्रतिनिधि शामिल हैं। अक्टूबर,2015 में नेपाल की राष्ट्रपति बनने के बाद श्रीमती भंडारी की विदेश की यह पहली सरकारी यात्रा है। वह राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी के निमंत्रण पर आयी हैं । राष्ट्रपति ने पिछले साल नेपाल यात्रा के दौरान उन्हें भारत आने का न्योता दिया था। श्रीमती भंडारी राजकीय अतिथि के रूप में राष्ट्रपति भवन में रुकेंगी और कल उपराष्ट्रपति हामिद अंसारी, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, विदेश मंत्री सुषमा स्वराज, गृहमंत्री राजनाथ सिंह, वित्त मंत्री अरुण जेटली और सत्तारूढ़ तथा विपक्षी दलों के नेताओं तथा उच्चाधिकारियों से मुलाकात करेंगी । विदेश मंत्रालय में संयुक्त सचिव सुधाकर दलेला ने कहा कि श्रीमती भंडारी की यात्रा से भारत और नेपाल के बीच संबंधों को और मजबूती मिलेगी। श्रीमती भंडारी गुजरात और ओड़िशा की यात्रा भी करेंगी और सोमनाथ और जगन्नाथ पुरी मंदिरों में जाएंगी।
सोमवार, 17 अप्रैल 2017
नेपाल की राष्ट्रपति पांच दिन की भारत यात्रा पर पहुंची
Tags
# देश
# विदेश
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
विदेश
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें