नयी दिल्ली, 18 अप्रैल, दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री शीला दीक्षित ने कांग्रेस के कद्दावर नेता और पूर्व मंत्री अरविंदर सिंह लवली के भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) में शामिल होने को दुर्भाग्यपूर्ण करार देते हुए प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय माकन पर निशाना साधा और कहा कि तालमेल के अभाव में पार्टी नेता दल छोड़ रहे हैं । पन्द्रह साल तक दिल्ली में श्रीमती दीक्षित की अगुवाई में एकछत्र राज करने वाली कांग्रेस का पिछले विधानसभा चुनाव में पूरी तरह सूपड़ा साफ हो गया था । शीला सरकार में अहम पदों पर रहे श्री लवली आज ही भाजपा में शामिल हुए। श्रीमती दीक्षित भी नाराज बतायी जाती हैं और वह अभी तक निगम चुनाव में प्रचार के लिये नहीं उतरी हैं । उनके पुत्र पूर्व सांसद संदीप दीक्षित ने भी श्री माकन की कार्यशैली को लेकर बार-बार आवाज उठायी है । श्री लवली के कांग्रेस छोड़ने पर श्रीमती दीक्षित ने कहा कि वर्तमान प्रदेश अध्यक्ष का नेताओं के साथ तालमेल अच्छा नहीं है । वह नेताओं के साथ जरूरत के हिसाब से तालमेल बनाने में सक्षम नहीं है । इसी कारण लोग पार्टी छोड़ रहे है । गौरतलब है कि कुछ दिन पहले ही दिल्ली विधानसभा में उपाध्यक्ष रहे अमरीश सिंह गौतम ने भी कांग्रेस छोड़कर भाजपा का दामन थाम लिया था । श्री लवली के साथ युवा कांग्रेस अध्यक्ष अमित मलिक ने भी भाजपा का दामन थाम लिया है । निगम चुनाव से ठीक पहले तीन बड़े नेताओं के भाजपा में शामिल होने से दिल्ली में फिर से अपनी जमीन तलाश रही कांग्रेस को बड़ा झटका लगा है । श्रीमती शीला ने श्री लवली के कांग्रेस छोड़ने को दुर्भाग्यपूर्ण बताया । उन्होंने कहा कि जब पार्टी से सब कुछ पाने वाले नेता भी पार्टी छोड़ दें तो आप किस पर भरोसा करेंगे ।
मंगलवार, 18 अप्रैल 2017
तालमेल के अभाव में नेता पार्टी छोड़ रहे हैं : शीला
Tags
# देश
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
देश
Labels:
देश
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें