तालमेल के अभाव में नेता पार्टी छोड़ रहे हैं : शीला - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

मंगलवार, 18 अप्रैल 2017

तालमेल के अभाव में नेता पार्टी छोड़ रहे हैं : शीला

no-coordination-in-congress-sheela-dixit
नयी दिल्ली, 18 अप्रैल, दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री शीला दीक्षित ने कांग्रेस के कद्दावर नेता और पूर्व मंत्री अरविंदर सिंह लवली के भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) में शामिल होने को दुर्भाग्यपूर्ण करार देते हुए प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय माकन पर निशाना साधा और कहा कि तालमेल के अभाव में पार्टी नेता दल छोड़ रहे हैं । पन्द्रह साल तक दिल्ली में श्रीमती दीक्षित की अगुवाई में एकछत्र राज करने वाली कांग्रेस का पिछले विधानसभा चुनाव में पूरी तरह सूपड़ा साफ हो गया था । शीला सरकार में अहम पदों पर रहे श्री लवली आज ही भाजपा में शामिल हुए। श्रीमती दीक्षित भी नाराज बतायी जाती हैं और वह अभी तक निगम चुनाव में प्रचार के लिये नहीं उतरी हैं । उनके पुत्र पूर्व सांसद संदीप दीक्षित ने भी श्री माकन की कार्यशैली को लेकर बार-बार आवाज उठायी है । श्री लवली के कांग्रेस छोड़ने पर श्रीमती दीक्षित ने कहा कि वर्तमान प्रदेश अध्यक्ष का नेताओं के साथ तालमेल अच्छा नहीं है । वह नेताओं के साथ जरूरत के हिसाब से तालमेल बनाने में सक्षम नहीं है । इसी कारण लोग पार्टी छोड़ रहे है । गौरतलब है कि कुछ दिन पहले ही दिल्ली विधानसभा में उपाध्यक्ष रहे अमरीश सिंह गौतम ने भी कांग्रेस छोड़कर भाजपा का दामन थाम लिया था । श्री लवली के साथ युवा कांग्रेस अध्यक्ष अमित मलिक ने भी भाजपा का दामन थाम लिया है । निगम चुनाव से ठीक पहले तीन बड़े नेताओं के भाजपा में शामिल होने से दिल्ली में फिर से अपनी जमीन तलाश रही कांग्रेस को बड़ा झटका लगा है । श्रीमती शीला ने श्री लवली के कांग्रेस छोड़ने को दुर्भाग्यपूर्ण बताया । उन्होंने कहा कि जब पार्टी से सब कुछ पाने वाले नेता भी पार्टी छोड़ दें तो आप किस पर भरोसा करेंगे ।

कोई टिप्पणी नहीं: