अफगानिस्तान में तालिबानी हमले में मृत सैनिकाें की संख्या 140 हुई - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शनिवार, 22 अप्रैल 2017

अफगानिस्तान में तालिबानी हमले में मृत सैनिकाें की संख्या 140 हुई

number-of-dead-soldiers-killed-in-taliban-attack-in-afghanistan
मजार-ए-शरीफ, अफगानिस्तान, 22 अप्रैल, अफगानिस्तान के उत्तरी शहर मजार-ए-शरीफ के पास सेना के एक ठिकाने पर तालिबानी हमले में मृत सैनिकों की संख्या बढ़कर 140 तक पहुंच गई है। एक सैन्य अधिकारी ने बताया कि ये हमलावर सेना की वर्दी में आए थे और इनके हमले में कम से कम 140 लाेगों की मौत हो गई अौर कईं अन्य घायल हो गए। हालांकि अन्य अधिकारियों का कहना है कि मृतकों की संख्या में इजाफा हो सकता है। बताया जा रहा है कि दो सैन्य वाहनों में तालिबान के कम से कम 10 हमलावर सेना की वर्दी में आए थे। इन हमलावरों ने गेट पर तैनात प्रहरियों से कहा कि वाहनों में घायल सैनिक हैं और उन्हें तुरंत अंदर पहुंचाया जाना जरूरी है इसलिए वे गेट खोल दें। इसके बाद तालिबान हमलावरों ने रॉकेट चलित ग्रेनेड्स और स्वचलित रायफलों से अफगानी सैनिकों पर हमला किया। अफगानी सेना के प्रवक्ता नसरतुल्ला जमशीदी ने बताया कि यह हमला सैन्य ठिकाने में स्थित मस्जिद के नजदीक हुआ। उस वक्त सैनिक शुक्रवार की नमाज अदा कर रहे थे और अन्य सैनिक रात का भाेजन कर रहे थे। हालांकि, अफगान सरकार ने इस हमले में मारे गए सैनिकों की संख्या की अभी तक पुष्टि नहीं की है। अमेरिकी सेना के प्रवक्ता कर्नल जोन थामस ने कल बताया था कि हमला कई घंटे तक चला और इस हमले में 50 से अधिक अफगानी सैनिक मारे गये हैं। तालिबान के प्रवक्ता जैबीउल्लाह मुजाहिद ने अाज जारी एक बयान में कहा कि यह हमला उत्तरी अफगानिस्तान में तालिबानी नेताओं की हत्या का बदला लेने के लिए किया गया है। गौरतलब है कि पश्चिमी देशों के समर्थन से अफगानिस्तान सरकार तालिबानी विद्राेहियों और अन्य आतंकवादी समूहों के साथ जंग छेड़े हुए है।

कोई टिप्पणी नहीं: