मजार-ए-शरीफ, अफगानिस्तान, 22 अप्रैल, अफगानिस्तान के उत्तरी शहर मजार-ए-शरीफ के पास सेना के एक ठिकाने पर तालिबानी हमले में मृत सैनिकों की संख्या बढ़कर 140 तक पहुंच गई है। एक सैन्य अधिकारी ने बताया कि ये हमलावर सेना की वर्दी में आए थे और इनके हमले में कम से कम 140 लाेगों की मौत हो गई अौर कईं अन्य घायल हो गए। हालांकि अन्य अधिकारियों का कहना है कि मृतकों की संख्या में इजाफा हो सकता है। बताया जा रहा है कि दो सैन्य वाहनों में तालिबान के कम से कम 10 हमलावर सेना की वर्दी में आए थे। इन हमलावरों ने गेट पर तैनात प्रहरियों से कहा कि वाहनों में घायल सैनिक हैं और उन्हें तुरंत अंदर पहुंचाया जाना जरूरी है इसलिए वे गेट खोल दें। इसके बाद तालिबान हमलावरों ने रॉकेट चलित ग्रेनेड्स और स्वचलित रायफलों से अफगानी सैनिकों पर हमला किया। अफगानी सेना के प्रवक्ता नसरतुल्ला जमशीदी ने बताया कि यह हमला सैन्य ठिकाने में स्थित मस्जिद के नजदीक हुआ। उस वक्त सैनिक शुक्रवार की नमाज अदा कर रहे थे और अन्य सैनिक रात का भाेजन कर रहे थे। हालांकि, अफगान सरकार ने इस हमले में मारे गए सैनिकों की संख्या की अभी तक पुष्टि नहीं की है। अमेरिकी सेना के प्रवक्ता कर्नल जोन थामस ने कल बताया था कि हमला कई घंटे तक चला और इस हमले में 50 से अधिक अफगानी सैनिक मारे गये हैं। तालिबान के प्रवक्ता जैबीउल्लाह मुजाहिद ने अाज जारी एक बयान में कहा कि यह हमला उत्तरी अफगानिस्तान में तालिबानी नेताओं की हत्या का बदला लेने के लिए किया गया है। गौरतलब है कि पश्चिमी देशों के समर्थन से अफगानिस्तान सरकार तालिबानी विद्राेहियों और अन्य आतंकवादी समूहों के साथ जंग छेड़े हुए है।
शनिवार, 22 अप्रैल 2017
अफगानिस्तान में तालिबानी हमले में मृत सैनिकाें की संख्या 140 हुई
Tags
# अपराध
# विदेश
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
विदेश
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें