लिएंडर पेस युगल क्वार्टरफाइनल में हारे - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

गुरुवार, 20 अप्रैल 2017

लिएंडर पेस युगल क्वार्टरफाइनल में हारे

paes-lost-sarasota-open-doubles
चंडीगढ़, 20 अप्रैल, अनुभवी टेनिस खिलाड़ी लिएंडर पेस और उनके जोड़ीदार ब्राजील के आंद्रे सा को एक लाख डॉलर की ईनामी राशि वाले सारासोता ओपन चैलेंजर्स (यूएस)टेनिस टूर्नामेंट के क्वार्टरफाइनल मुकाबले में हार झेलनी पड़ी है। पुरूष युगल मुकाबले में पेस और सा की जोड़ी को अमेरिका के स्टीफान कोजलोव औ कनाडा के पीटर पोलानस्की की जोड़ी ने एक घंटे 29 मिनट तक चले मैच में 6-3, 3-6, 10-7 से हराकर बाहर कर दिया। वहीं ताइवान की ताइपे सिटी में चल रहे एक लाख 25000 डॉलर की ईनामी राशि वाले संताइजी एटीपी चैलेंजर टूर्नामेंट में प्रजनेश गुणेश्वरन ने पुरूष एकल के दूसरे दौर में जगह बना ली है। प्रजनेश ने दक्षिण अफ्रीका के रूआन रोएलोफ्से को 7-6, 6-4 से लगातार सेटों में हराया। दूसरी सीड जीवन नेदुचेझियन और रूगकात क्रिस्टोफर की भारतीय-इंडोनेशियाई जोड़ी को एक घंटे 20 मिनट तक चले कड़े मुकाबले में स्टीवन डी वार्ड और बेन मैकलान की आस्ट्रेलियाई जोड़ी ने 4-6, 6-4, 10-8 से हराया। 

कोई टिप्पणी नहीं: