चंडीगढ़, 20 अप्रैल, अनुभवी टेनिस खिलाड़ी लिएंडर पेस और उनके जोड़ीदार ब्राजील के आंद्रे सा को एक लाख डॉलर की ईनामी राशि वाले सारासोता ओपन चैलेंजर्स (यूएस)टेनिस टूर्नामेंट के क्वार्टरफाइनल मुकाबले में हार झेलनी पड़ी है। पुरूष युगल मुकाबले में पेस और सा की जोड़ी को अमेरिका के स्टीफान कोजलोव औ कनाडा के पीटर पोलानस्की की जोड़ी ने एक घंटे 29 मिनट तक चले मैच में 6-3, 3-6, 10-7 से हराकर बाहर कर दिया। वहीं ताइवान की ताइपे सिटी में चल रहे एक लाख 25000 डॉलर की ईनामी राशि वाले संताइजी एटीपी चैलेंजर टूर्नामेंट में प्रजनेश गुणेश्वरन ने पुरूष एकल के दूसरे दौर में जगह बना ली है। प्रजनेश ने दक्षिण अफ्रीका के रूआन रोएलोफ्से को 7-6, 6-4 से लगातार सेटों में हराया। दूसरी सीड जीवन नेदुचेझियन और रूगकात क्रिस्टोफर की भारतीय-इंडोनेशियाई जोड़ी को एक घंटे 20 मिनट तक चले कड़े मुकाबले में स्टीवन डी वार्ड और बेन मैकलान की आस्ट्रेलियाई जोड़ी ने 4-6, 6-4, 10-8 से हराया।
गुरुवार, 20 अप्रैल 2017
लिएंडर पेस युगल क्वार्टरफाइनल में हारे
Tags
# खेल
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
खेल
Labels:
खेल
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें