नयी दिल्ली.23 अप्रैल, तमिलनाडु में सूखा प्रभावित क्षेत्र के किसानों द्वारा जंतर-मंतर पर मूत्र पीने की कोशिश करने के एक दिन बाद राज्य के मुख्यमंत्री इडाप्पडी के पलानीसामी ने आज यहां आंदोलनकारी किसानाें से मुलाकात की और उनसे प्रदर्शन खत्म करने की अपील की। श्री पलानीसामी ने संवाददाताओं से कहा, “मैंने किसानों से प्रदर्शन खत्म करने को कहा है। उनकी सभी मांगों को लेकर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से चर्चा करेंगे।” प्रदर्शन का नेतृत्व करने वाले अय्यकानु ने कहा कि वह किसानों का ऋणमाफी चाहते हैं जैसा कि उत्तर प्रदेश में नवगठित भाजपा सरकार ने किया है।” उन्होंने कहा कि जब तक किसानों की ऋणमाफी नहीं होगी तब तक यह प्रदर्शन जारी रहेगा। प्रदर्शनकारियों ने कल अपनी समस्याओं को उजागर करने के लिए मूत्र पीने का प्रयास किया था। हालांकि, पुलिस समय पर वहां पहुंच गई और उन्हें ऐसा करने से रोका। इससे पहले उन्होंने ‘नग्न’ हालत और ‘साड़ी’ पहनकर विरोध किया था। उल्लेखनीय है कि किसान केंद्र से सूखा राहत पैकेज के तहत 40 हजार करोड़, ऋणमाफी और कावेरी प्रबंधन बाेर्ड रुपये की मांग को लेकर एक महीने से प्रदर्शन कर रहे हैं।
रविवार, 23 अप्रैल 2017
पलानीसामी ने की जंतर-मंतर पर किसानों से मुलाकात
Tags
# देश
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
देश
Labels:
देश
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें