बद्री की हैट्रिक पर पोलार्ड ने पानी फेरा, मुंबई जीती - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शुक्रवार, 14 अप्रैल 2017

बद्री की हैट्रिक पर पोलार्ड ने पानी फेरा, मुंबई जीती

pollard-fifty-overcomes-badree-hat-trick
बेंगलुरु, 14 अप्रैल. लेग स्पिनर सैमुअल ब्रदी की तीसरे ही ओवर में ही ली गई हैट्रिक पर कीरोन पाेलार्ड (70) और क्रुणाल पांड्या (नाबाद 37) ने पानी फेरते हुये मुंबई इंडियंस को रॉयल चेलैंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ आईपीएल 10 के रोमांचक मुकाबले में शुक्रवार को चार विकेट से जबर्दस्त जीत दिला दी। मुंबई ने बेंगलुुरु को पांच विकेट पर 142 रन पर रोक दिया था। छोटे लक्ष्य का पीछा करते हुये वेस्टइंडीज के लेग स्पिनर सैमुअल ब्रदी ने तीसरे ही ओवर में पार्थिव पटेल, मिशेल मैकक्लेनेगन और मुंबई के कप्तान रोहित शर्मा काे दूसरी, तीसरी और चौथी गेंद पर आउट कर मुंबई को झकझोर दिया। ब्रदी की इस आईपीएल 10 की पहली हैट्रिक के बावजूद मुंबई ने 18.5 ओवर में छह विकेट पर 145 रन बनाकर शानदार जीत हासिल कर ली। मुंबई की जीत के सूत्रधार रहे वेस्टइंडीज के ही पोलार्ड जिन्होंने मात्र 47 गेंदों पर तीन चौके अौर पांच छक्के उड़ाते हुये 70 रन की मैच विजयी पारी खेली। पोलार्ड ने क्रुणाल पांड्या के साथ छठे विकेट के लिये 9.3 अोवर में 93 रन की मैच विजयी साझेदारी की। क्रुणाल ने 30 गेंदों पर नाबाद 37 रन में तीन चौके और एक छक्का लगाया।

कोई टिप्पणी नहीं: