नयी दिल्ली, 24 अप्रैल, राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज छत्तीसगढ के सुकमा जिले में नक्सली हमले में केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल के 24 जवानों के शहीद होने पर दुख जताया है और उनके परिजनों के प्रति संवेदना प्रकट की है। श्री मुखर्जी ने इस हमले को कायराना बताते हुए इसकी कड़ी निंदा की है। राष्ट्रपति ने शहीदों को श्रद्धांजलि देते हुए उनके परिजनों के प्रति संवेदना प्रकट की है। उन्होंने हमले में घायल जवानों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की है। श्री मोदी ने शहीद जवानों के परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि वीर जवानों का बलिदान व्यर्थ नहीं जाएगा । उन्होंने अपने ट्वीट में हमले को कायराना और निंदनीय बताते हुए कहा,“हम हालात पर बारीकी से नजर रख रहे हैं । ” कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने जवानों की शहादत पर शेाक व्यक्त करते हुए इसे राष्ट्र के लिए बड़ी क्षति बताया। श्रीमती गांधी ने यहां जारी एक संदेश में कहा कि हमारे सुरक्षा बलों पर यह वहशियाना और कायरतापूर्ण हमला है । जवानों का बलिदान राष्ट्र के लिए बड़ी क्षति है लेकिन इस तरह के हमलों से उग्रवाद के खिलाफ अभियान प्रभावित नहीं होगा। उन्होंने शहीदों के परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त करते हुए घायलों के शीघ्र ठीक होने की कामना की है । श्री गांधी ने भी आज ट्विटर पर जारी संदेशों में कहा, “ हम बहादुर जवानों को सलाम करते हैं । सुकमा हमले में शहीदों के परिजनों के साथ मेरी संवदेनाएं हैं । मैं बहादुर जवानों के साहस और बलिदान को नमन करता हूं ।” उन्होंने कहा कि इन औचित्यहीन हत्याओं से उग्रवाद के खिलाफ संघर्ष करने के हमारे हौसले कम नहीं होंगे ।
सोमवार, 24 अप्रैल 2017
प्रणव, मोदी ने की सुकमा हमले की निंदा
Tags
# देश
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
देश
Labels:
देश
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें