नयी दिल्ली, 20 अप्रैल, भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने अयोध्या के विवादित ढांचा ढहाये जाने के मामले में आपराधिक साजिश रचने के आरोपों का सामना कर रहे अपने नेताओं को निर्दोष करार देते हुए राष्ट्रपति और उपराष्ट्रपति पदों के लिए होने वाले आगामी चुनाव के इससे प्रभावित होने की आशंका को ‘काल्पनिक प्रश्न’ कहकर टाल दिया। भाजपा के वरिष्ठ नेता लाल कृष्ण आडवाणी और मुरली मनोहर जोशी के खिलाफ मुकदमा चलाने की उच्चतम न्यायालय की अनुमति का राष्ट्रपति और उपराष्ट्रपति के चुनावों पर पड़ने वाले किसी असर के बारे में पूछे जाने पर कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद ने कहा कि वह इस ‘काल्पनिक प्रश्न’ का उत्तर नहीं दे सकते। वह एक संवाददाता सम्मेलन को सम्बोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि भाजपा का यह मानना है कि श्री आडवाणी और श्री जोशी सहित पार्टी के सभी आरोपी नेता विवादित ढांचा ढहाये जाने के मामले में निर्दोष हैं। श्री प्रसाद ने कहा, “हमारे नेता मुकदमे का सामना करते रहे हैं और कानूनी प्रक्रिया के तहत वे मुकदमे का सामना करते रहेंगे। ” उन्होंने कहा कि विवादित ढांचे को ढहाये जाने से जुड़ा मामला कोई नया नहीं है। यह 24 साल से अधिक पुराना है। गौरतलब है कि उच्चतम न्यायालय ने कल अपने एक महत्वपूर्ण फैसले में श्री आडवाणी और श्री जोशी सहित 12 नेताओं के खिलाफ आपराधिक साजिश रचने का मुकदमा शुरू करने का आदेश दिया था। राष्ट्रपति और उपराष्ट्रपति का चुनाव इसी साल के मध्य और उत्तरार्द्ध में होना है।
गुरुवार, 20 अप्रैल 2017
राष्ट्रपति चुनाव प्रभावित होने की आशंका काल्पनिक : भाजपा
Tags
# देश
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
देश
Labels:
देश
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें