नई दिल्ली, 24 अप्रैल, कांग्रेस नेता सोनिया गांधी और राहुल गांधी ने आज सुकमा में सीआरपीएफ जवानों पर हुए नक्सल हमले की निंदा करते हुए कहा कि ऐसी ‘‘बेतुकी हिंसा’’ चरमपंथी ताकतों से लड़ने के संकल्प को कमजोर करने में कभी कामयाब नहीं होगी। पार्टी ने यह भी मांग की कि नरेंद्र मोदी सरकार इस घटना के पीछे की ताकतों के खिलाफ त्वरित और कड़ी कार्र वाई करें। सोनिया गांधी ने हमले को ‘‘हमारे सुरक्षा बलों पर बिना सोचे समझे और निर्मम तरीके से किया गया हमला’’ बताते हुए कहा कि 24 बहादुर जवानों का बलिदान देश के लिए बड़ी क्षति है। उन्होंने कहा, ‘‘ऐसे हमले चरमपंथ के खिलाफ लड़ाई को कभी नहीं रोक पाएंगे।’’ कांग्रेस अध्यक्ष ने शहीदों के मित्रों और परिजनों के प्रति एकजुटता जतायी और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की। पार्टी उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने शोक संतप्त परिवार के प्रति संवेदनाएं जताते हुए सीआरपीएफ जवानों के शौर्य और बलिदान की प्रशंसा की। उन्होंने ट्विटर पर कहा, ‘‘बेतुकी हिंसा चरमपंथ की ताकतों से लड़ने के हमारे संकल्प को कमजोर करने में कभी कामयाब नहीं होगी। मेरी संवेदनाएं सुकमा में हमले में शहीद हुए सीआरपीएफ जवानों के परिवार के प्रति है। हम बहादुर जवानों के बलिदान और शौर्य को सलाम करते हैं।’’ कांग्रेस प्रवक्ता मनीष तिवारी ने कहा कि यह एक दुर्भाग्यपूर्ण घटना है और उम्मीद करता हूं कि केन्द्र सरकार इस कृत्य में संलिप्त लोगों के खिलाफ त्वरित कार्रवाई करेगी। एआईसीसी के संचार विभाग के प्रभारी रणदीप सिंह सुरजेवाला ने कहा कि राज्य में हाल ही में नक्सलियों का यह दूसरा नृशंस हमला है। उन्होंने कहा कि इस वर्ष 11 मार्च को नक्सलियों के नृशंस हमले में अर्धसैन्य बलों के 11 कमांडो को अपनी जान गंवानी पड़ी। उन्होंने कहा, ‘‘क्या भाजपा के नेतृत्व वाली छत्तीसगढ़ सरकार कोई सबक सीखेगी? क्या यह केंद्र और राज्य सरकार की ओर से खुफिया तंत्र की नाकामी का स्पष्ट मामला नहीं हैं? मौजूदा सरकार नक्सलियों से निपटने में कैसे कदम उठाती है? प्रधानमंत्री को राष्ट्र विरोधी ताकतों के खिलाफ निर्णयात्मक कार्रवाई करनी चाहिए, जो सीधे तौर पर राष्ट्र की शक्ति को चुनौती दे रहे हैं।’’ सुरजेवाला ने कहा, ‘‘हम बहादुर जवानों को सलाम करते हैं और उनके परिवार के प्रति संवेदनाएं जताते हैं।’’ उन्होंने कहा, ‘‘कांग्रेस ने नक्सलियों से लड़ाई की और बलिदान दिया। नंद कुमार पटेल: विद्या चरण शुक्ला: महेंद्र कर्मा और अन्य नेताओं ने अपनी जान न्यौछावर कर दी।’’
सोमवार, 24 अप्रैल 2017
सोनिया, राहुल ने सुकमा हमले की निंदा की
Tags
# देश
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
देश
Labels:
देश
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें