राजनांदगाँव, 22 अप्रैल, छत्तीसगढ़ के प्रथम व पूर्व मुख्यमंत्री जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ के प्रमुख अजीत जोगी ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की रायगढ़ में संपन्न दो दिवसीय कार्यसमिति बैठक में स्पष्ट हो गया है कि वर्तमान रमन सरकार सत्ता में नहीं आने वाली है। आज यहां संवाददाताओं से चर्चा में श्री जोगी ने कहा कि प्रदेश के बेरोजगार युवाओं के लिए उनकी पार्टी ने कार्यक्रम तय कर लिया है। पार्टी आउटसोर्सिंग पर भी निर्णय लेगी। छत्तीसगढ़ में 90 सीटों पर चुनाव लड़ने के साथ ही वे विधानसभा अध्यक्ष गौरीशंकर अग्रवाल को हराने के लिए उनके विरूद्ध चुनाव लड़ेंगे। उन्होंने दावा किया कि प्रदेश भाजपा की दो दिवसीय प्रदेश कार्यकारिणी बैठक में यह भी चर्चा की है कि भाजपा इस बार डॉ. रमन के नेतृत्व में चुनाव नहीं जीत सकती। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को सामने रखकर चुनाव मैदान में उतरेगी। उन्होंने यह भी कहा कि पिछला तीनों चुनाव भाजपा ने नाममात्र के वोटों से जीता है। पूरे प्रदेश में नौकरशाही, अधिकारीशाही, कमीशनखोरी चल रही है। भाजपा में नेतृत्व परिवर्तन को लेकर भी आंतरिक चर्चाओं का दौर है। प्रदेश में शराबबंदी, कोचियाबंदी को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि शराब बेचने का काम सरकार कर रही है। अभी तक जो काम ठेकेदार करते थे, अब सरकार कर रही है। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ में नक्सल समस्या के मूल में शोषण एवं भ्रष्टाचार है।
रविवार, 23 अप्रैल 2017
छत्तीसगढ़ में अब नहीं आनी रमन सरकार : अजीत जोगी
Tags
# देश
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
देश
Labels:
देश
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें