नयी दिल्ली, 14 अप्रैल, बॉलीवुड अभिनेत्री साक्षी तंवर फिल्मों में विविधितापूर्ण किरदार निभाना चाहती हैं। टीवी शो ‘कहानी घर-घर की’ से घर-घर में मशहूर हुईं साक्षी ने अपनी हालिया फिल्म ‘दंगल’ में दया कौर के रूप में और टीवी श्रृंखला ‘24 : सीजन-2’ में शिबानी मलिक के रूप में वाहवाही बटोरी। साक्षी अब वेब श्रृंखला ‘कर ले तू भी मोहब्बत’ के जरिए डिजिटल दुनिया में आगाज करने जा रही हैं। साक्षी का कहना है कि उन्हें विविधतापूर्ण किरदार निभाना पसंद है और फिलहाल वह किरदारों के साथ प्रयोग करने की आजादी का खुलकर आनंद ले रही हैं। साक्षी तंवर ने कहा,“मैं अब जीवन के उस मोड़ पर हूं जहां मैं खुद को मिलने वाले किरदारों के साथ जितना प्रयोग कर सकूं, उतना करना चाहती हूं। शो ‘24 : सीजन-2’ में शिबानी मलिक के किरदार को निभाने में मुझे सबसे ज्यादा मजा आया क्योंकि इसने मुझे बतौर कलाकार एक शेड को दिखाने का मौका दिया ‘24’ जैसे शोज बन रहे हैं और विभिन्न विषयों पर ध्यान केंद्रित करने की कोशिश कर रहे हैं।
शुक्रवार, 14 अप्रैल 2017
विविधतापूर्ण किरदार निभाना चाहती हैं साक्षी तंवर
Tags
# मनोरंजन
# सिनेमा
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
सिनेमा
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें