झाबुआ (मध्यप्रदेश) की खबर 25 अप्रैल - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

बुधवार, 26 अप्रैल 2017

झाबुआ (मध्यप्रदेश) की खबर 25 अप्रैल

विष्व मलेरिया दिवस पर जनजागरूकता रैली का आयोजन

jhabua news
विष्व मलेरिया दिवस के अवसर पर जिला मलेरिया कार्यालय सीहोर द्वारा जन जागरूकता रैली का आयोजन किया गया जिसमें कार्यालय के कर्मचारियों के साथ-साथ महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता प्रषिक्षण केन्द्र के प्रषिणार्थियों ने भाग लिया। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ.आर.के.गुप्ता  द्वारा रैली को हरी झंडी दिखाकर  जिला चिकित्सालय परिसर से रवाना किया गया,। रैली शहर के प्रमुख मार्गों का भ्रमण करने केे उपरान्त जन जागरूकता रैली का समापन किया गया, साथ ही मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी द्वारा मलेरिया की रोकथाम के लिए निर्देष दिये गये। जिला मलेरिया अधिकारी ने भी मलेरिया उन्मुलन के लिए उचित उपायों से लोगो को अवगत कराया। जिला मलेरिया अधिकारी श्रीमती क्षमा बर्वे द्वारा आकाषवाणी पर चर्चा कार्यक्रम में मलेरिया-रोग के कारण, लक्षण निदान उपचार रोकथाम के बारे में विस्तृत जानकारी दी। साथ ही शासकीय कन्या महाविद्यालय में स्लोगन प्रतियोंगिता का आयोजन किया गया जिसका विषय मलेरिया का अन्त-कल्याण के लिए था। जिस पर स्लोगन के माध्यम से भी छात्राओं ने अपनी भावनाएं प्रकट की। जिला मलेरिया कार्यालय द्वारा संपूर्ण जिले में जनजागरूकता के अंतर्गत आम हितग्राहियों को जागरूक किया जा रहा है। वहीं मलेरिया से बचाव के  लिए बरती जाने वाली सावधानियों के संबंध में विस्तार से जानकारी उपलब्ध कराई जा रही है। 

अपात्र को लाभ देने की सूचना देने वाले को पुरस्कृत किया जायेगा

प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना  में अपात्र व्य‍क्ति को लाभांवित किए जाने की शिकायत सही पाए जाने पर शिकायतकर्ता को ग्रामीण विकास विभाग द्वारा 5000 रूपये का नगद पुरूस्कार दिया जायेगा। पुरूस्कार की राशि सीधे शिकायतकर्ता के बैंक खाते में भेजी जायेगी। यह व्यवस्था हितग्राहियों के चयन में पारदर्शिता सुनिश्चित करने के उद्देश्य से की गयी है। अपात्र हितग्राहियों को लाभ देने के लिये जिम्मेदार अधिकारियों/कर्मचारियों को सेवा से पृथक किया जायेगा। पंचायती राज संस्था के पदाधिकारियों की संलिप्तता की दशा में उन्हें निलंबित करते हुए पद से पृथक करने की कार्रवाई की जायेगी। अपात्र हितग्राही को योजना की किश्त दिये जाने की दशा में हितग्राही एवं जिम्मेदार लोगों से वसूली की जायेगी। विकास आयुक्त कार्यालय में इसके लिए एक हेल्प डेस्क स्थापित की गई है जिसमें दूरभाष नंबर 9407509864, 9407509464, अथवा टोल फ्री नंबर 1800-2337202 पर योजना के तहत अपात्र व्यक्तियों को लाभ देने की सूचना प्रमाण के साथ दर्ज कराई जा सकती है। इस योजना से संबंधित अन्य शिकायतें भी इन दूरभाष नंबरों पर दर्ज कराई जा सकती है। 

राशन दुकान पर आधार नम्बर दर्ज करवायें

राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम, 2013 के अंतर्गत पात्र हितग्राहियों को सार्वजनिक वितरण प्रणाली के अंतर्गत रियायती दर पर राशन सामग्री प्रदाय की जा रहा है। हितग्राही राशन प्राप्त करते समय शासकीय उचित मूल्य दुकान पर अपना आधार कार्ड लेकर जायें तथा अपना आधार नंबर दर्ज करायें। परिवार के जिन सदस्य का आधार क्रमांक पीओएस मशीन में दर्ज नहीं है, वह अपना आधार कार्ड लेकर स्वयं दुकान पर उपस्थित होकर पीओएस मशीन के माध्यम से बायोमेट्रीक सत्यापन कराकर दर्ज करा सकते हैं। जिन हितग्राहियों द्वारा अपना आधार कार्ड नहीं बनवाया गया है, वह अपना आधार कार्ड तत्काल बनवायें। जिन हितग्राहियों द्वारा आधार नंबर खाद्य विभाग एवं शासकीय उचित मूल्य दुकान के माध्यम से ऑनलाईन पोर्टल पर दर्ज नहीं कराया गया है, वे तत्काल सम्पर्क कर अपना आधार नम्बर दर्ज करावे व भविष्य में होने वाले असुविधा से बचे।

कोई टिप्पणी नहीं: