नयी दिल्ली 20 अप्रैल, वरिष्ठ पत्रकार एवं स्तम्भकार नोरा चोपड़ा का आज यहां निधन हो गया। वह 64 वर्ष की थीं। उनके दो बेटे हैं। वह लंबे समय से बीमार थीं। पारिवारिक सूत्रों ने बताया कि उनके शरीर के कई अंगों ने काम करना बंद कर दिया था जिसके कारण यहां एक स्थानीय अस्पताल में उन्होंने अंतिम सांस ली। उनके निधन पर राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी और कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने शोक जताया है। राष्ट्रपति ने श्रीमती चोपड़ा के पुत्र राहिल चोपड़ा को भेजे एक शोक संदेश में कहा है, “आपकी मां श्रीमती नोरा चोपड़ा के निधन के बारे में जानकर मुझे गहरा दुख हुआ है, जिनसे लंबे अर्से से मेरा परिचय रहा है। ” उन्होंने लिखा है कि पत्रकारिता जगत में श्रीमती चोपड़ा को एक अलग सम्मान प्राप्त था। उनका बहुत ही लंबा एवं बेहतरीन कैरियर रहा है, खासकर संडे गार्डियन के साथ। उनके निधन से राष्ट्र ने कई लोगों के लिए प्रेरणास्रोत रही एक वरिष्ठ पत्रकार खो दिया है। उन्होंने लिखा है, “मैं ईश्वर से प्रार्थना करता हूं कि वह आपको और आपके परिवार को इस अपूरणीय क्षति को सहने की शक्ति दें। ” कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने भी श्रीमती चोपड़ा के निधन पर शोक जताया है। उन्होंने श्रीमती चोपड़ा को उत्कृष्ट पत्रकार बताया। श्रीमती चोपड़ा को आज शाम यहां के जामिया नगर कब्रिस्तान में सुपुर्दे खाक किया गया जिसमें समाज के कई गणमान्य लोगों के अलावा कई वरिष्ठ पत्रकार शामिल हुए।
शुक्रवार, 21 अप्रैल 2017
वरिष्ठ पत्रकार नोरा चोपड़ा का निधन, प्रणव ने जताया शोक
Tags
# देश
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
देश
Labels:
देश
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें