गायक सोनू निगम ने विवादित टिप्पणी पर माफी मांगी - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

गुरुवार, 20 अप्रैल 2017

गायक सोनू निगम ने विवादित टिप्पणी पर माफी मांगी

sonu-nigam-apology
मुंबई, 19 अप्रैल, बॉलीवुड के गायक सोनू निगम लाउडस्पीकर पर “अजान” के संबंध में अपने ट्विटर पर विवादित बयान के बाद चौतरफा घिरे निगम ने आज माफी मांगते हुए कहा कि वह अजान नहीं बल्कि तेज आवाज के खिलाफ हैं। श्री निगम आज यहां संवाददाताओं से बात करते हुए कहा कि मैं एक धर्मनिर्पेक्ष व्यक्ति हूँ और मैं अजान के नहीं बल्कि तेज आवाज के खिलाफ हूँ। उन्होंने कहा कि स्पीकर पर तेज आवाज करना मेरे लिए “गुंडा गर्दी” है। उन्हाेंने कहा कि यह किसी विशेष धर्म के संबंध में नहीं है सभी धर्मों के संबंध में कह रहा हूँ। उन्होंने कहा कि वह मंदिर और गुरूद्वारा पर भी लिखा था लेकिन उस पर किसी ने ध्यान नहीं दिया। देश के लोगों को क्या हो रहा है। श्री निगम ने दोबारा स्पष्ट करते हुए कहा कि वह लाउडस्पीकर के खिलाफ हैं न कि अजान या आरती के। सोनू ने कहा कि अगर मेरे शब्दों से किसी को यह लगता है कि मैंने उनके पैगम्बर मोहम्मद साहब की आलोचना की है तो उसके लिए मैं माफी चाहता हूं, क्योंकि मेरा ऐसा कोई मकसद नहीं था। गौरतलब है कि श्री निगम ने ट्वीट मे लिखा था कि “भगवान सभी पर कृपा करते हैं। मैं मुसलमान नहीं हूँ जो सुबह अजान के समय उठना पडे। भारत में इस तरह की धार्मिक जबरदस्ती कब रूकेगी। ” श्री निगम के इस ट्वीट ने विवाद पैदा कर दिया जिसके कारण कोलकाता के एक मौलवी ने श्री निगम के खिलाफ फतवा जारी कर कहा है जो व्यक्ति निगम का सिर के मुंडवायेगा और उन्हें जूते का हार पहनायेगा उसे 10 लाख रूपये इनाम दिया जायेगा।

कोई टिप्पणी नहीं: