स्पाइसजेट ने 19 घरेलू और तीन अंतर्राष्ट्रीय उड़ानें शुरू की - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

गुरुवार, 13 अप्रैल 2017

स्पाइसजेट ने 19 घरेलू और तीन अंतर्राष्ट्रीय उड़ानें शुरू की

spicejet-new-flight
नयी दिल्ली 13 अप्रैल, किफायती विमान सेवा कंपनी स्पाइसजेट ने इस समर शिड्यूल में अपने नेटवर्क का विस्तार करते हुये 19 नये घरेलू और तीन नये अंतर्राष्ट्रीय गंतव्यों के लिए उड़ान शुरू करने की घोषणा की है। एयरलाइंस ने आज बताया कि सूरत-जयपुर, सूरत-हैदराबाद, सूरत-गोवा, जम्मू-देहरादून, जयपुर-चंडीगढ़-जम्मू, बेंगलुरु-तिरुवनंतपुरम् और दिल्ली-तिरुवनंतपुरम् मार्गों पर सीधी उड़ानों की शुरुआत की गयी है। नये मार्गों पर उड़ानें शुरू करने से रोजाना उसकी उड़ानों की औसत संख्या बढ़कर 360 पर पहुँच जायेगी। इसके अलावा देहरादून-दिल्ली, बेंगलुरु-विजयवाड़ा और बेंगलुरु-कोच्ची मार्ग पर उड़ानों की संख्या बढ़ायी गयी है। अंतर्राष्ट्रीय मार्गों पर दिल्ली-बैंकॉक, कोलकाता-ढाका और बेंगलुरु-तिरुवनंतपुरम्-माले के लिए सेवाएँ शुरू की गयी हैं। स्पाइसजेट की वरिष्ठ उपाध्यक्ष (वाणिज्यिक) शिल्पा भाटिया ने कहा “हम हमारे नेटवर्क में उड़ानों की संख्या बढ़ाना जारी रखेंगे जिससे यात्रियों को हमारे नेटवर्क पर यात्रा करने के लिए ज्यादा विकल्प मिलेंगे।

कोई टिप्पणी नहीं: