नयी दिल्ली 24 अप्रैल, कृषि मंत्री राधा माेहन सिंह ने किसानों की आय दोगुना करने के लिए मॉडल उत्पाद एवं मवेशी विपणन अधिनियम 2017 को लागू करने के वास्ते सच्चे मन से पहल करने का अनुरोध करते हुए आज कहा कि कृषि उपज विपणन समिति अधिनियम से अब फलों और सब्जियों को बाहर कर दिया गया है । श्री सिंह ने यहां कृषि और कृषि विपणन में सुधार विषय पर राज्यों के कृषि मंत्रियों के सम्मेलन को सम्बोधित करने के बाद संवाददाता सम्मेलन में कहा कि कृषि उपज विपणन समिति अधिनियम (एपीएमसी) की विसंगतियों को दूर करने तथा किसानों के लिए ‘एक देश-एक बाजार’ व्यवस्था को बढ़ावा देने के वास्ते नया अधिनियम लाया गया है । उन्होंने कहा कि एपीएमसी एक्ट से फलों और सब्जियों को बाहर कर दिया गया है और नये अधिनियम में कृषि और उससे सम्बद्ध क्षेत्रों को भी शामिल कर लिया गया है । उन्होंने कहा कि माडल अधिनियम का उद्देश्य कृषि उत्पादों के अलावा डेयरी , मत्स्य पालन और कुक्कुट पालन को भी शामिल किया गया है । इस अधिनियम के माध्यम से निजी क्षेत्र में बाजारों की स्थापना , प्रसंस्करण इकाई या थोक खरीदार किसानों से सीधे उत्पादों की खरीद, उपभोक्ताओं की किसानों से सीधी खरीद , अनुबंध खेती , ई-व्यापार,व्यापार के लिए एक शुल्क और लाइसेंस को आवश्यक बनाना है । अरुण.श्रवण जारी वार्ता राष्ट्रीय कृषि लीड राधामोहन दो अंतिम नयी दिल्ली कृषि मंत्री ने कहा कि मंडी शुल्क और कमीशन को तर्कसंगत बनाया गया है । इसके अलावा अंतररज्यीय व्यापार को बढावा दिया गया है । किसानों के संबंध में गठित राष्ट्रीय आयोग ने हरेक पांच किलोमीटर के दायरे में बाजार की स्थापना की सिफारिश की है । निजी क्षेत्र में बाजारों की स्थापना से अधिक से अधिक बाजार खुल सकेगे और किसानों को खेतों के निकट बाजार उपलब्ध हो सकेगा । श्री सिंह ने कहा कि सरकार ने माडल अनुबंध खेती अधिनियम तैयार करने का निर्णय लिया है । यह अधिनियम किसानों के लिए कुशल बाजार संरचना तैयार कर विपणन दक्षता बढाने में मदद करेगा । इस सिलसिले में एक समिति गठित की गयी है । उन्होंने कहा कि 2003 में एपीएमसी एक्ट में बदलाव के प्रयास शुरू किये गये थे और इसका प्रारूप राज्यों को भेजा गया था तथा इस संबंध में गठित समिति ने 2011 में अपनी रिपोर्ट दे दी थी । उन्होंने कहा कि यह रिपोर्ट वर्षो लंबित रही और मोदी सरकार के सत्ता में आने के बाद वर्तमान आवश्यकताओं के अनुरूप इसमें बदलाव किया गया है ।
सोमवार, 24 अप्रैल 2017
राज्य नये विपणन अधिनियम को लागू करें : राधामोहन
Tags
# देश
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
देश
Labels:
देश
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें