नयी दिल्ली, 24 अप्रैल, केन्द्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में नक्सलियों के साथ मुठभेड में केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के 24 जवानों के शहीद होने पर दुख व्यक्त किया है और उनके परिजनों के प्रति संवेदना प्रकट की है। केन्द्रीय गृह राज्य मंत्री हंसराज अहीर स्थिति का जायजा लेने के लिए छत्तीसगढ़ जा रहे हैं । सुकमा जिले में आज बुरकापाल क्षेत्र के जंगलों में छिपे नक्सलियों ने घात लगाकर जवानों पर हमला किया और मुठभेड़ में सीआरपीएफ के 24 जवान शहीद हो गए जबकि कुछ के लापता होने तथा कुछ के घायल होने की खबर है । श्री सिंह ने हमले की जानकारी मिलने के बाद ट्वीट किया,“ सुकमा में सीआरपीएफ जवानों के मुठभेड में शहीद होने से गहरा दुख पहुंचा है । शहीदों को मेरी श्रद्धांजलि और उनके परिजनों के प्रति शोक तथा संवेदना। ” अगले ट्वीट में उन्होंने लिखा है , “ सुकमा हमले के बारे में गृह राज्य मंत्री हंसराज अहीर से बात की है । श्री अहीर स्थिति का जायजा लेने के लिए सुकमा जा रहे हैं । ” कांग्रेस ने भी सीआरपीएफ जवानों के शहीद होने पर दुख व्यक्त करते हुए कहा है कि सरकार को इस मामले में उचित कार्रवाई करनी चाहिए । पिछले 6-7 वर्षों में अर्द्धसैनिक बलों पर नक्सलियों का यह दूसरा सबसे बड़ा हमला है । इससे पहले वर्ष 2010 में दंतेवाडा जिले में हुए नक्सली हमले में सीआरपीएफ के 76 जवान मारे गये थे ।
सोमवार, 24 अप्रैल 2017
सुकमा हमला: राजनाथ ने जताया दुख, अहीर जायेंगे सुकमा
Tags
# देश
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
देश
Labels:
देश
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें