मधुबनी/अंधराठाढी (मोo आलम )। बिहार राज्य प्रारंभिक शिक्षक संघ द्वारा आहूत हड़ताल छठे दिन भी जारी रही। सोमवार को भी प्रखंड के ज्यादातर प्राथमिक और मध्य विद्यालय में ताला लटका रहा। स्कूलों में पठन पाठन और एमडीएम पूरी तरह ठप्प है। जिला शिक्षा पदाधिकारी का आदेश भी बेअसर साबित हो रहा है। सोमवार को स्थानीय बीआरसी भवन परिसर में करीब 500 शिक्षकों ने समान काम के बदले समान वेतन की मांग को लेकर धरना प्रदर्शन किया। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष अमरेश यादव और सञ्चालन सुनील ठाकुर ने किया। धरना प्रदर्शन में जिलाध्यक्ष संजीव कामत भी शामिल हुए। श्री कामत की मौजूदगी ने हड़ताली शिक्षकों में नया जोश पैदा कर दिया। मौके पर हड़ताली शिक्षकों को संबोधित करते हुए जिलाध्यक्ष श्री कामत ने कहा सर्कार और जिला प्रशासन हमारी चट्टानी एकता से घबरा गयी है। इसी से घबरा कर जिला शिक्षा पदाधिकारी के पत्रांक 1876 द्वारा हड़ताल को कमजोर करने और शिक्षकों के मनोबल को तोड़ने के लिए कार्यवाही करने की बात कही गयी है। जबकि शिक्षक शांतिपूर्ण तरीके से लोकतान्त्रिक प्रक्रिया अपनाते हुए हड़ताल पर हैं। सरकार लगातार शिक्षकों की मांग को अनदेखी कर रही है। मगर इस बार हमारी लड़ाई आर पार की है।
इस मौके पर प्रखंड अध्यक्ष अमरेश यादव, सचिव बैद्यनाथी राम, कृष्णमोहन चौधरी, उपेंद्र प्रसाद, चंद्रशेखर आदि वक्ताओं ने कहा सरकार जब तक सभी सुविधा नियोजित शिक्षकों को मुहैया नही करा देती है तब तक हमारा ये आंदोलन अब जारी रहेगा। मौके पर बबिता कुमारी, ज्योति कुमारी, श्रवण कामती, समसुल होदा, मुर्शिद आलम, नीरज कुमार, संजय झा, दिवाकर झा, सविता, पुनिता, अरुण सिंह, लालबिहारी कामती, नवल किशोर, निर्मल यादव, अनिल झा, रामबचन, गणेश, लालू, प्रकाश, संतोष, रामवतार, बिभा, सुधा, रीना, रेखा, वीणा, कल्पनाथ, कल्पनाथ, राजकुमार, कैलाश, पवन, श्रवण मंडल, उमेश कुमार,मो.नौशाद आलम ,मो.अशरफ ,अतीक रिजवी , मुमताज़ आलम, सत्यम, रामअवतार मंडल, संजीव झा, भोला यादव, मोहम्मद अताहुसैन, जहूर अहमद, जुबेर आलम, मोहम्मद मुस्लिम, राजकुमार यादव, अभय झा, खेलानंद चौधरी, रासलाल राम, मुकेश झा, रामचंद्र रमन, अशोक कुमार, राजकुमार मंडल, मिथिलेश कुमार ठाकुर सहित दर्जनों शिक्षक शामिल हुए।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें