टीम इंडिया ने आफरीदी को भेंट की खिलाड़ियों के हस्ताक्षर की हुयी जर्सी - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

मंगलवार, 18 अप्रैल 2017

टीम इंडिया ने आफरीदी को भेंट की खिलाड़ियों के हस्ताक्षर की हुयी जर्सी

team-india-gif-to-shahid-afridi
नयी दिल्ली,18 अप्रैल, भारत और पाकिस्तान के बीच क्रिकेट संबंध भले ही बहाल नहीं हो रहे हों लेकिन टीम इंडिया ने पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान शाहिद अाफरीदी को भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली समेत कई खिलाड़ियों के हस्ताक्षर की हुई जर्सी भेंट कर नयी मिसाल पेश की है। एक पाकिस्तानी पत्रकार फैजान लखानी ने ट्विटर पर विराट की हस्ताक्षर की हुई जर्सी पोस्ट की है जिसमें उन्होंने लिखा है कि टीम इंडिया के कई खिलाड़ियों के हस्ताक्षर हुयी जर्सी अाफरीदी को भेजी गई है जिस पर हस्ताक्षर के अलावा एक संदेश लिखा है,“ शाहिद भाई के लिए, आपके खिलाफ खेलना हमेशा मजेदार रहा।” जर्सी पर स्टार बल्लेबाज विराट के अलावा युवराज सिंह, आशीष नेहरा, जसप्रीत बुमराह, सुरेश रैना, पवन नेगी, मोहम्मद शमी, रवींद्र जडेजा, भुवनेश्वर कुमार, अजिंक्या रहाणे, शिखर धवन, रविचंद्रन अश्विन, हार्दिक पांड्या और रवि शास्त्री के हस्ताक्षर हैं। उल्लेखनीय है स्टार आलराउंडर आफरीदी ने इस वर्ष फरवरी में आधिकारिक तौर पर क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास ले लिया था। उन्होंने गत वर्ष भारत की मेजबानी में हुए ट्वंटी-20 विश्व कप में टीम का नेतृत्व किया था। अाफरीदी ने 27 टेस्ट मैचों में 1716 रन और 48 विकेट लिए वहीं 398 वनडे में 8064 रन और 395 विकेट झटके। क्रिकेट के सबसे छोटे प्रारूप ट्वंटी-20 के सबसे तूफानी बल्लेबाजों में शुमार अाफरीदी ने 98 ट्वंटी-20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में 1405 रन और 97 विकेट लिए। 

कोई टिप्पणी नहीं: