ग्राम पंचायत के माध्यम से उत्तर प्रदेश बनेगा देश में अव्वल : योगी - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

सोमवार, 24 अप्रैल 2017

ग्राम पंचायत के माध्यम से उत्तर प्रदेश बनेगा देश में अव्वल : योगी

through-gram-panchayat-up-no-one-yogi
लखनऊ 24 अप्रैल, ग्राम पंचायतों को देश के विकास की नींव बताते हुये उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज कहा कि ग्राम पंचायतों के माध्यम से सूबे को देश में अव्वल बनाना उनकी सरकार का लक्ष्य है। राम मनोहर लोहिया विधि संस्थान में राष्ट्रीय पंचायत दिवस के मौके पर आयोजित एक कार्यक्रम में श्री आदित्यनाथ ने कहा “देश के विकास के लिए पंचायतों का विकास होना बहुत जरूरी है। ग्राम पंचायत का विकास एक बड़ी चुनौती है लेकिन इस पर हमें काम करना होगा। स्मार्ट सिटी के साथ-साथ स्मार्ट गांव हमारा लक्ष्य है।” उन्होंने कहा कि श्री मोदी ने देश को स्वच्छ भारत अभियान का एक मंत्र दिया। स्वच्छ भारत अभियान मात्र एक नारा नहीं है। देश स्वच्छ होगा तभी आत्मनिर्भरता बढेगी। शहरों की तर्ज पर गांव में भी सामुदायिक शौचालय खोले जाने चाहिये। हर ग्राम पंचायत स्वच्छता के लिये जागरूक हों। स्वच्छता को ग्राम पंचायतों को चुनौती के रूप में लेना होगा। अगले साल के अंत तक सूबे के सभी गांवों और शहरों को खुले में शौच मुक्त कर दिया जायेगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि गांवों के विकास पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का पूरा जोर है। राज्य सरकार गांवों के विकास के जरिये उत्तर प्रदेश के विकास को गति देने के लिये कृतसंकल्प है। ग्राम पंचायतों के माध्यम से सर्वोत्तम प्रदेश स्थापित करेंगे। पंचायत के प्रतिनिधियों के साथ मिलकर आगे बढेंगे। पंचायत प्रतिनिधियों का उत्पीडन कतई बर्दाश्त नही किया जायेगा। अच्छा काम करने वाले ग्राम प्रधानों को सम्मानित किया जायेगा। 

कोई टिप्पणी नहीं: