पटना 24 अप्रैल, बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज कहा कि शराबबंदी लागू होने से राज्य के पर्यटन क्षेत्र पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ने की धारणा के विपरीत इस अवधि में घरेलू पर्यटकों की संख्या में 68.64 प्रतिशत जबकि विदेशी पर्यटकों की संख्या में 9.43 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है। श्री कुमार ने यहां विधानसभा परिसर में कहा कि वर्ष 2015 में बिहार आने वाले घरेलू पर्यटकों की संख्या 1.69 करोड़ थी जो शराबबंदी लागू होने के बावजूद वर्ष 2016 में 68.64 प्रतिशत की बढ़ोतरी के साथ 2.85 करोड़ पर पहुंच गई। इसी तरह इन वर्षों में विदेशी पर्यटकों की संख्या भी 9.23 लाख से 9.43 प्रतिशत बढ़कर 10.10 लाख हो गई। उन्होंने कहा कि राज्य के पर्यटकों की संख्या में अप्रत्याशित बढ़ोतरी के आंकड़े पर्यटन क्षेत्र के राजस्व में होने वाली वृद्धि को दर्शाते हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि शराबबंदी से सरकार के कर संग्रह पर कोई विपरीत असर नहीं पड़ा है बल्कि शराब नहीं पीने से हुई बचत की बदौलत अन्य क्षेत्रों में बढ़ी मांग के कारण चालू वित्त वर्ष में कुल कर संग्रह पर कोई प्रभाव नहीं पड़ा है। उल्लेखनीय है कि वित्त वर्ष 2017-18 के बजट में चालू वित्त वर्ष के दौरान कुल 32,000 करोड़ रुपये कर संग्रह होने का अनुमान है, जो वित्त वर्ष 2016-17 के 27896.67 करोड़ रुपये के संशोधित अनुमान के मुकाबले 14.71 प्रतिशत अधिक है। इसी तरह इन वर्षों में वाणिज्य कर संग्रह के भी 22,000 करोड़ रुपये के मुकाबले 13.64 प्रतिशत बढ़कर 25,000 करोड़ रुपये पर पहुंचने का अनुमान है।
मंगलवार, 25 अप्रैल 2017
बिहार में शराबबंदी के बावजूद पर्यटकों की संख्या 69 प्रतिशत बढ़ी : नीतीश
Tags
# बिहार
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
बिहार
Labels:
बिहार
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें