साहेबगंज 22 अप्रैल, केन्द्रीय जल संसाधन मंत्री उमा भारती ने आज नमामि गंगे परियोजना के तहत जिले में चल रही विभिन्न योजनाओं की समीक्षा की और अधिकारियों को आवश्यक दिशानिर्देश दिये । केन्द्रीय मंत्री ने यहां पहुंचने के बाद गंगा घाट का निरीक्षण किया और कहा कि यहां चल रहा निर्माण कार्य पूरा होने से लोगों को काफी सुविधाएं मिलेंगी । उन्होंने कहा कि नमामि गंगे परियोजना से गंगा किनारे बसे लोगों की आर्थिक स्थिति काफी सुधारेगी । सुश्री भारती ने स्थानीय लोगों से बातचीत की और कन्हैया स्थान में पूजा अर्चना की । बाद में मंदिर परिसर में ही सुश्री भारती ने राष्ट्रीय स्वच्छ गंगा मिशन के महानिदेशक यू.पी.सिंह, सूडा के निदेशक राजेश शर्मा और साहेबगंज के उपायुक्त शैलेश कुमार चौरसिया के साथ समीक्षा बैठक की । उन्होंने अधिकारियों को निर्माण कार्य में तेजी लाने का निर्देश दिया । केन्द्रीय मंत्री ने राजमहल प्रखंड के देधगामा गांव में वृक्षारोपण की भी शुरूआत की । इस मौके पर उन्होंने लोगों से वृक्ष को अपने बच्चों की तरह देखभाल करने की अपील करते हुए कहा कि वृक्षों से सिर्फ फल ही नहीं मिलता बल्कि इससे भूगर्भ जलस्तर को बनाये रखने में मदद मिलती है ।
रविवार, 23 अप्रैल 2017
उमा भारती ने नमामि गंगे परियोजना की समीक्षा की
Tags
# बिहार
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
बिहार
Labels:
बिहार
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें