बेंगलुरु, 17 अप्रैल, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के कोच डेनियल विटोरी ने विस्फोटक बल्लेबाज क्रिस गेल को बाहर रखे जाने के फैसले का बचाव करते हुये कहा है कि टीम प्रबंधन इस समय सही टीम संयोजन का चयन करने में लगी हुई है। बेंगलुरु को रविवार को राइजिंग पुणे सुपरजाएंट्स के खिलाफ मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा था। इस मैच का गेल की जगह ऑलराउंडर शेन वाटसन काे खेलाया गया था जिसके बाद अब टीम चयन को लेकर सवाल उठने लगे हैं। विटोरी ने कहा ,“ट्वंटी- 20 में सर्वश्रेष्ठ टीम को मैदान पर उतारना मुश्किल होता है। हम सभी को पता है कि गेल एक शानदार बल्लेबाज हैं और जब अपने रंग में होते है तो मैच को अपने दम पर जिताने का माद्दा रखते हैं। लेकिन इस समय हम अभी सही टीम संयोजन की तलाश में लगे हुए हैं।” गेल की जगह वाटसन को टीम में शामिल किया गया था लेकिन उन्होंने 18 गेंदो में मात्र 14 रन ही बनाए। वाटसन ने गेंदबाजी में चार ओवर में 44 रन लुटाए। कोच ने बेंगलुरु की चिन्नास्वामी स्टेडियम की विकेट के बारे में कहा,“ बल्लेबाज बेंगलुरु की विकेट को लेकर अपना नजरिया बदल दें, यह विकेट अब पहले से ज्यादा धीमी हो गयी है। यहां हम ऐसी विकेट पर कभी नहीं खेले हैं। विकेट पहले के मुकाबले काफी धीमी हो चुकी है। हमें अपने खेल को लेकर अब सावधानी बरतनी होगी।”
सोमवार, 17 अप्रैल 2017
विटोरी ने गेल को बाहर रखने केे फैसले का बचाव किया
Tags
# खेल
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
खेल
Labels:
खेल
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें