जिला स्वास्थ्य अधिकारी द्वारा महिला स्वास्थ्य शिविर का निरीक्षण
जिले में विगत 11 अप्रेल से ग्राम स्तर पर संचालित महिला स्वास्थ्य शिविरों का निरीक्षण जिला स्वास्थ्य अधिकारी, जिला परिवार कल्याण अधिकारी डाॅ. डी.आर. अहिरवार द्वारा इछावर ब्लाॅक के उप स्वास्थ्य केन्द्र ग्राम धामंदा में सघन निरीक्षण किया गया। गौरतलब है कि 20 मई,2017 तक कुल 35 कार्य दिवसों में जिले के समस्त ग्राम एवं शहरी मलिन बस्तियों में महिला स्वास्थ्य शिविरों का आयोजन किया जा रहा है जहां आयोजित होने वाले महिला स्वास्थ्य शिविरों में 13 वर्ष से 19 वर्ष तक कि किशोरी बालिकाओं में रक्त अल्पता की पहचान, माहवारी से संबंधित समस्या की पहचान एवं उपचार तथा गर्भवती महिलाओं में रक्त अल्पता, अन्य हाई रिस्क की पहचान एवं उपचार तथा इलेक्टीव सीजर हेतु चिन्हांकन तथा अन्य आयु वर्ग की महिलाओं मंे उच्च रक्तचाप, डायबिटिज, स्तन कैंसर, सरवाईकल कैंसर, ओरल कैंसर, बांझपन, स्त्री रोग संबंधी अन्य समस्याओं की पहचान तथा उपचार एवं एनीमिया से बचाव हेतु आयरन की गोली एवं कृमिनाशक गोली का वितरण किया जाना प्रमुख है। जिला स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ.डीआर अहिरवार ने बताया कि इछावर ब्लाॅक के धामंदा में करीब 120 महिलाओं के स्वास्थ्य का परीक्षण किया गया जिसमें परीक्षण की गई गर्भवती महिलाओं की संख्या 18 है वहीं 29 किशोरी बालिकाओं के स्वास्थ्य का परीक्षण किया गया। 3 महिलाओं को जरूरी उपचार के लिए सीएचसी स्तर पर रेफर किया गया है वहीं 73 अन्य महिलाआंे के स्वास्थ्य का सूक्ष्म परीक्षण किया गया। डाॅ.डीआर अहिरवार ने बताया कि शिविर की सफलता में प्रभारी महिला चिकित्सक डाॅ.रूबीना खान सहित एएनएम,सुपरवाईजर, आशा सहयोगिनी एवं आशा कार्यकर्ताओं की महत्वपूर्ण भूमिका रही। निरीक्षण के दौरान जिला मीडिया सलाहकार शैलेश कुमार भी साथ में थे। डाॅ.अहिरवार ने बताया कि इछावर के ही भादाखेडी में कुल 42 महिलाओं के स्वास्थ्य का परीक्षण किया गया। जिसमें 3 भर्गवती महिलाओं के स्वास्थ्य की सूक्ष्म निरीक्षण किया गया। परीक्षण किए गए किशोरी बालिकाओं की संख्या 14 है तथा 20 अन्य महिलाओं के स्वास्थ्य का परीक्षण भी किया गया। ज्ञात हो कि जिले में ग्राम स्तर पर करीब 1152 महिला स्वास्थ्य शिविरों का आयोजन किया जाना है जिसमें 22 मई से 31 मई तक कुल 09 कार्य दिवसों में विकासखंड स्तरीय शिविरों का आयोजन किया जाएगा। विकासखंड स्तरीय शिविरों का आयेाजन सामुदायिकह स्वास्थ्य केन्द्र में किया जाएगा। ग्राम तथा विकासखण्ड स्तर से रेफर महिलाओं को उपचार के लिए जिला स्तर पर जिला अस्पताल की रोशनी क्लीनिक के लिए रेफर किया जाएगा। जिला स्तरीय रौशनी क्लीनिक में 12 अप्रेैल से ग्राम एवं ब्लाॅक स्तर से रेफर महिलाओं को सेवाएं दी जाएगी। जिला स्तर आयोजित महिला स्वास्थ्य शिविर में विशेषज्ञों महिला चिकित्सकों एवं विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा निःशुल्क एवं अनिवार्य सेवाएं प्रदान की जाएगी।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें