विदिशा (मध्यप्रदेश) की खबर 25 अप्रैल - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

मंगलवार, 25 अप्रैल 2017

विदिशा (मध्यप्रदेश) की खबर 25 अप्रैल

स्टेडियम निर्माण कार्य का भूमिपूजन 

vidisha news
उद्यानिकी तथा खाद्य प्रसंस्करण (स्वतंत्र प्रभार) वन, राज्यमंत्री श्री सूर्यप्रकाश मीणा ने आज ग्राम मोहनपुरा में स्टेडियम निर्माण कार्य का भूमिपूजन कर पट्टिका का अनावरण किया। राज्यमंत्री श्री मीणा ने शिलान्यास कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए कहा कि क्षेत्र में स्टेडियम का निर्माण हो जाने से युवाजनों को खेलकूद प्रतियोगिताओं के अभ्यास हेतु उचित स्थल की प्राप्ति होगी वही जिला एवं राज्य स्तरीय प्रतियोगिताओं का आयोजन अब सुगमता से संभव हो सकेगा। उन्होंने महाविद्यालयीन युवाओं से कहा कि वे पढाई के साथ-साथ खेल के क्षेत्रों में जिले का नाम रोशन करें। महाविद्यालयीन छात्रों द्वारा पीजी काॅलेज शुरू कराने के आवेदन पर राज्यमंत्री श्री मीणा ने आश्वस्त कराया कि शीघ्र ही इस ओर कार्यवाही की जाएगी। खेल एवं युवा कल्याण विभाग के माध्यम से शमशाबाद विधानसभा क्षेत्र के मोहनपुरा में 81 लाख तीन हजार रूपए की लागत से नया स्टेडियम बनाया जाना है। स्टेडियम कार्य पूर्ण करने की समय सीमा नौ माह है।कार्यक्रम स्थल पर जनप्रतिनिधियों के अलावा एसडीएम श्री आरडीएस अग्निवंशी, जिला खेल अधिकारी श्रीमती वाणी साहू, तहसीलदार श्री इसरार अहमद समेत अन्य विभागोें के अधिकारी और ग्रामीणजन मौजूद थे।


जिला योजना समिति की बैठक आज 

गृह एवं परिवहन मंत्री एवं जिले के प्रभारी मंत्री श्री भूपेन्द्र सिंह की अध्यक्षता में जिला योजना समिति की बैठक आज बुधवार 26 अपै्रल को आयोजित की गई है कि जानकारी देते हुए कलेक्टर एवं समिति के सचिव श्री अनिल सुचारी ने बताया कि उक्त बैठक जिला पंचायत के सभागार कक्ष में अपरान्ह चार बजे से शुरू होगी। जिला योजना समिति की बैठक में ग्रामोदय से भारत उदय अभियान, मध्यप्रदेश ग्राम सड़क विकास प्राधिकरण और लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के कार्याे की समीक्षा की जाएगी।

14 अधिकारियों को शोकाॅज नोटिस जारी

आधार पंजीयन के कार्य में लापरवाही बरतने पर एकीकृत बाल विकास सेवाओं के 14 अधिकारियों को कारण बताओ पत्र जारी किए गए है। विभाग के जिला कार्यक्रम अधिकारी ने बताया कि शून्य से पांच वर्ष आयु समूह के बच्चों के आधार पंजीयन का दायित्व महिला एवं बाल विकास विभाग के पर्यवेक्षकों को सौंपा गया है। आधार पंजीयन कार्य में लापरवाही परलिक्षित होने पर जिला कार्यक्रम अधिकारी श्री बृजेश शिवहरे के द्वारा पांच परियोजना अधिकारी और नौ पर्यवेक्षकों को कारण बताओं पत्र जारी किया गया है। उनमें परियोजना अधिकारी विदिशा ग्रामीण कुमारी गरिमा बाईकर, नटेरन श्री राजेश जैन, कुरवाई की श्रीमती सुभाषनी राम, सिरोंज की कृतिका व्यास और बासौदा की परियोजना अधिकारी श्रीमती देवकी मेहरा शामिल है। इसी प्रकार सेक्टर पर्यवेक्षक श्रीमती विभा सक्सेना, श्रीमती सुनीता शर्मा, सुश्री मंजूला चरण, श्रीमती इन्द्रा शर्मा, कुमारी रूबीना खानम्, कुमारी पूजा भौरहरी, कुमारी स्वर्णिमा चैधरी, श्रीमती निर्मला इक्का, श्रीमती रंजना श्रीवास्तव को टेबलेट क्रय नही करने के कारण शोकाॅज नोटिस जारी किया गया है। 

मौके पर अधिकांश आवेदनों का निराकरण

कलेक्टर श्री अनिल सुचारी के द्वारा मंगलवार को आहूत की गई जनसुनवाई कार्यक्रम में 140 आवेदकों ने आवेदन प्रस्तुत कर अपनी व्यक्तिगत और सार्वजनिक समस्याओं की ओर ध्यान आकर्षित कराया। कलेक्टर श्री सुचारी के द्वारा मौके पर 102 आवेदनों का निराकरण किया गया है शेष लंबित आवेदनों पर कार्यवाही करने के निर्देश उनके द्वारा संबंधित विभागोें के जिलाधिकारियों को दिए गए है। कलेक्टर न्यायालय कक्ष में हुई जनसुनवाई कार्यक्रम मेें मिर्जापुर की आवेदिका कौशल्या बाई और कुल्हार के घनश्याम ने वृद्वावस्था पेंशन नही मिलनी की शिकायत दर्ज कराई। जनपदों के सीईओ को आवश्यक कार्यवाही करने हेतु मौके पर ताकीद किया गया। मन्नूपुरा की हीराबाई ने राष्ट्रीय परिवार सहायता दिलाए जाने हेतु आवेदन प्रस्तुत किया। आवेदिका को अवगत कराया गया कि परीक्षण उपरांत राशि जारी की जाएगी। उदयपुर के सनमान कुशवाह ने अपने पैर और हाथो के इलाज हेतु व्यवस्थाएं कराने का आग्रह किया। आवेदक को जिला चिकित्सालय में भर्ती कराने की प्रक्रिया की गई वही आवेदक के साथ आए को अवगत कराया गया कि चिरायु अस्पताल में इलाज चल रहा है वहा का स्टीमेंट जमा कराए ताकि मुख्यमंत्री आर्थिक सहायता योजना के तहत प्रकरण तैयार कराए जा सकें। गंजबासौदा के ग्राम रजोदा की लाडो बाई ने राशन कार्ड पर गैस कनेक्शन नही मिलने की शिकायत दर्ज कराई। आवेदिका को अवगत कराया गया कि सामाजिक आर्थिक जनगणना 2011 की पात्रता सूची में दर्ज हितग्राहियों को क्रमशः गैस कनेक्शन प्रधानमंत्री उज्जवला योजना के तहत प्रदाय किए जा रहे है। जनसुनवाई कार्यक्रम में एसडीएम समेत अन्य विभागोे के अधिकारी मौजूद थे।   

वेतन वृद्वि रोकने के आदेश

समय पर स्वास्थ्य कार्यो की जानकारियां उपलब्ध नही कराने पर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र त्योंदा की खण्ड विस्तार प्रशिक्षक श्रीमती भागवती चैरसिया की एक वेतन वृद्वि असंचयी प्रभाव से रोकने के आदेश मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ बीएल आर्य द्वारा जारी किए गए है।

कोई टिप्पणी नहीं: