मैसी के बिना क़्वालिफिकेशन मुश्किल : माराडोना - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

मंगलवार, 25 अप्रैल 2017

मैसी के बिना क़्वालिफिकेशन मुश्किल : माराडोना

without-messy-tugh-to-quaify-maradona
ब्यूनस आयर्स, 25 अप्रैल, अर्जेंटीना के महान फुटबॉलर डिएगो माराडोना का मानना है कि स्टार खिलाड़ी लियोनल मैसी के बिना अर्जेंटीना के लिए रूस में अगले साल होने वाले विश्व कप में जगह बनाना बहुत मुश्किल काम होगा। मैसी पर एक मैच अधिकारी को अपमानित करने के कारण चार मैचों का प्रतिबंध लगा हुआ है। मैसी पर यह प्रतिबंध बोलीविया के खिलाफ क्वालीफ़ायर मैच से कुछ घंटे पूर्व लगाया था। अर्जेंटीना वह मैच हार गया था। अर्जेंटीना के विश्व कप विजेता खिलाडी माराडोना ने कहा “हम फंस चुके हैं। मैसी के बिना क्वालिफिकेशन बहुत मुश्किल है। ” ब्राज़ील में हुए पिछले विश्व कप में अर्जेंटीना उपविजेता रहा था और इस समय वह दक्षिण अमेरिकी क्वालिफिकेशन ग्रुप में पांचवें नंबर पर है। इस ग्रुप से चार शीर्ष टीमों को विश्व कप में सीधे प्रवेश मिलना है जबकि पांचवें नंबर की टीम को दो इंटर कॉन्टिनेंटल प्लेऑफ में से एक खेलना होगा। ग्रुप में शीर्ष पर मौजूद ब्राज़ील ने विश्व कप के लिए सीधे क्वालीफाई कर लिया है। अर्जेंटीना के दूसरी तरफ 22 अंक हैं। बोलीविया से हारने के बाद अर्जेंटीना ने अपने कोच बौजा को बर्खास्त कर दिया है लेकिन अभी तक नए कोच की घोषणा नहीं की है। यदि अर्जेंटीना क्वालीफाई नहीं कर पाता है तो 1970 के बाद यह पहला मौका होगा जब विश्व कप दो बार के चैंपियन के बिना खेला जाएगा। 

कोई टिप्पणी नहीं: