मुंबई.13 अप्रैल, बॉलीवुड अभिनेत्री नरगिस फाखरी अब साल में एक फिल्म में काम करना चाहती है। नरगिस ने वर्ष 2011 में प्रदर्शित फिल्म 'रॉकस्टार' से बतौर अभिनेत्री डेब्यू किया था, जिसमें रणबीर कपूर उनके हीरो थे।वर्ष 2016 में नरगिस तीन फ़िल्मों में मुख्य भूमिका में नज़र आईं थी। इनमें इमरान हाशमी के साथ 'अज़हर', अभिषेक बच्चन के अपोज़िट 'हाउसफुल 3' और रितेश देशमुख के साथ 'बैंजो' शामिल है। इनके अलावा 'ढिशूम' में उन्होंने केमियो किया था। ये पहली बार था कि नर्गिस को एक ही साल में इतनी फ़िल्मों में मौक़ा मिला हो, लेकिन वह इसे थका देने वाला काम मानती हैं। नरगिस ने कहा ,“पिछले साल मैंने चार फ़िल्में की, जो थका देने वाली थी। मैं ऐसा कभी नहीं करूंगी। अब मैं धीरे चलूंगी। साल में एक बार फ़िल्म अच्छा रहेगा। ” नरगिस के पास अभिनय के अलावा और भी बहुत कुछ है। इसीलिए रफ़्तार धीमी करना चाहती हैं। उन्होंने कहा,“ “मैं अलग हूं। मुझे कुकिंग, पेड़-पौधे और घूमना पसंद है। मैं ज़िंदगी जीना चाहती हूं। मैं सिनेमा के अलावा दूसरी चीजे़ भी करना चाहती हूं। मैं टेलीविज़न पर पब्लिक पर्सनेलिटी बनना चाहती हूं या कुछ अलग करना चाहती हूं।
गुरुवार, 13 अप्रैल 2017
साल में एक फिल्म करना चाहती है नरगिस फाखरी
Tags
# मनोरंजन
# सिनेमा
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
सिनेमा
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें