लखनऊ 22 अप्रैल, उत्तर प्रदेश में चालू वित्तीय वर्ष के दौरान 40 जिलों में योग केन्द्र की स्थापना की जायेगी जबकि सूबे में आयुर्वेद के 23, यूनानी के सात और होम्योपैथिक के 12 चिकित्सालय खोले जायेंगे। सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कल रात यहां आयुष विभाग के एक कार्यक्रम में कहा कि आगामी 21 जून को अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर लखनऊ में 51 हजार व्यक्तियों की सहभागिता सुनिश्चित करानी चाहिये। सामूहिक योग प्रदर्शन कार्यक्रम आयोजित कराने के लिए आवश्यक व्यवस्थायें समय से सुनिश्चित करानी चाहिये। उन्होंने कहा कि आयुर्वेद एवं यूनानी विधा के पंचकर्म, क्षारसूत्र एवं इलाज बिद तदबीर विशेषज्ञता केन्द्रों की स्थापना लखनऊ, गोरखपुर, वाराणसी, सहारनपुर एवं बांदा में कराये जाने के लिए आवश्यक कार्यवाहियां प्राथमिकता से सुनिश्चित करायी जायें। राजकीय आयुर्वेदिक महाविद्यालय एवं चिकित्सालय वाराणसी, यूनानी काॅलेज इलाहाबाद एवं टी0टी0 काॅलेज लखनऊ तथा राजकीय होम्योपैथिक मेडिकल काॅलेज लखनऊ, इलाहाबाद में स्नातकोत्तर पाठ्यक्रमों को प्रारम्भ कराया जायेगा। मुख्यमंत्री ने सभी जिलों में औषधियों की प्राप्ति, चिकित्सालयों में औषधि का वितरण उपभोग एवं उपलब्ध स्टाक की सूचना मेडिसिन मैनेजमेण्ट साफ्टवेयर के माध्यम से आॅनलाइन आम नागरिकों को उपलब्ध करायी जाये। उन्होंने कहा कि आगामी 100 दिन में राजकीय आयुर्वेदिक काॅलेज एवं चिकित्सालय वाराणसी के नवीन चिकित्सालय भवन, प्रशासनिक भवन एवं महिला छात्रावास भवन को जनोपयोगी बनाया जाये। उन्होंने राजकीय नेशनल होम्योपैथिक मेडिकल काॅलेज एवं अस्पताल लखनऊ के समीप ही प्रदेश के प्रथम आदर्श हर्बल गार्डेन की स्थापना कराये जाने के निर्देश दिये।
रविवार, 23 अप्रैल 2017
उत्तर प्रदेश के 40 जिलों में खुलेंगे योग केन्द्र
Tags
# उत्तर-प्रदेश
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
उत्तर-प्रदेश
Labels:
उत्तर-प्रदेश
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें