मुंबई 31 मई, अंतरराष्ट्रीय बाजारों के मिलेजुले संकेतों के बीच मुनाफावसूली के दबाव में बीएसई का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 13.60 अंक की गिरावट के साथ 31,145.80 अंक पर आ गया। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 3.30 अंकों की मामूली गिरावट के साथ 9,621.25 अंक पर बंद हुआ । सेंसेक्स 63.11 अंक की बढ़त के साथ 31,222.51 अंक पर खुला । कारोबार के दौरान यह धातु समूह में रही गिरावट के कारण 31,107.48 अंक के निचले स्तर तक गया और यूटिलिटीज समूह में रही लिवाली के दम पर इसने 31,255.28 अंक के उच्चतम स्तर को भी छुआ। कारोबार समाप्ति पर यह गत दिवस की तुलना में 0.04 प्रतिशत यानी 13.60 अंकों की गिरावट के साथ 31,145.80 अंक पर बंद हुआ। एनएसई का निफ्टी का ग्राफ भी सेंसेक्स की तरह रहा। निफ्टी की शुरुआत 12 अंक की बढ़त के साथ 9,636.55 अंक से हुई। कारोबार के दौरान यह 9,609.60 अंक के निचले स्तर और 9,649.60 अंक के उच्चतम स्तर तक गया। कारोबार समाप्ति पर यह 0.03 प्रतिशत यानी 3.30 अंक लुढ़ककर 9,621.25 अंक पर बंद हुआ। बड़ी कंपनियों की तुलना में मंझोली कंपनियों और छोटी कंपनियों में लिवाली का जोर रहा। बीएसई का मिड कैप 0.94 प्रतिशत यानी 135.53 अंक चढ़कर 14,625.29 अंक पर बंद हुआ । स्मॉल कैप 156.17 अंक यानी 1.05 प्रतिशत की बढ़त के साथ 14,954.36 अंक पर बंद हुआ । बीएसई में कुल 2,851 कंपनियों के शेयरों में कारोबार हुआ, जिनमें से 1,379 कंपनियों के शेयर बढ़त में और 1,290 गिरावट में रहे। शेष 182 कंपनियों के शेयर स्थिर रहे ।
बुधवार, 31 मई 2017
शिखर से फिसला शेयर बाजार
Tags
# व्यापार
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
व्यापार
Labels:
व्यापार
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें