- जिला प्रशासन द्वारा संज्ञान नहीं लेने पर उग्र हुए छात्र। 12 मई को करेंगे राज्य सरकार का घेराव।
पटना: आज दिनांक 5 मई 2017 को ए॰आई॰एस॰एफ॰ और दिव्यांग स्टूडेन्ट्स फेडरेशन ;क्ैथ्द्ध के बैनर तले पटना विश्वविद्यालय मुख्य द्वार के समीप सैकड़ों दिव्यांग छात्रों ने धरना दिया। धरना को संबोधित करते हुए ।प्ैथ् के राज्य उपाध्यक्ष सुशील उमाराज ने कहा कि दिव्यांगों के लिए राज्य सरकार द्वारा चलाए जा रहे योजनाओं मंे कटौती की जा रही है। 2015 से दिव्यांगों को मिलने वाली छात्रवृति नहीं दिया जा रहा है, वहीं दूसरी ओर दिव्यांगों के सुविधा बहाली के नाम पर गैर सरकारी संस्थान ;छळव्द्ध छंजपवदंस ।ेेवबपंजपवद वित जीम ठसपदक एवं सुलभ प्दजमतदंजपवदंस ।ेेवबपंजपवद वित ठसपदक द्वारा व्यापक पैमाने पर आर्थिक लूट किया जा रहा है इस लूट ने लिली गुप्ता सहित कई लोग शामिल हैं। ऐसे संस्थान लगातार दिव्यांगों का शोषण कर रहा है। जिसपर लगाम लगाने की आवश्यकता है। धरना को संबोधित करते हुए जिला अध्यक्ष पुष्पेन्द्र प्रणय ने कहा कि राज्य सरकार ऐसे संस्थानों को चिन्हित कर उचित कारवाई करे अन्यथा आनेवाले 12 मई को राज्य सरकार के समक्ष दिव्यांग छात्र प्रदर्शन करेंगे।
धरना के माध्यम से संगठन ने राज्य सरकार से माँग किया है कि-
1. दृष्टि बाधित बच्चों की सुविधाएँ कागजी कार्रवाही से आगे हकीकत में बदले।
2. छळव् की संचालिका लिली गुप्ता की सम्पत्ति की जाँच हो।
3. सुलभ इंटरनेशनल से मिलनेवाली सुविधाएँ वास्तविक तौर पर उपलब्ध करायी जाए।
4. 2000 रु॰ नामांकन शुल्क और 500 रु॰ मासिक शुल्क की वापसी हो।
5. छळव् का अनुज्ञा ;स्पबमदेमद्ध रद्द हो।
6. सुलभ इंटरनेशनल से लिली गुप्ता को बर्खास्त किया जाए।
7. सुलभ इंटरनेशनल, पटना शाखा में कार्यरत कर्मचारियों को नौकरी का स्थायित्व करें।
धरना में मुख्य रूप से दिव्यांक स्टूडेन्ट्स फेडरेशन के सचिव विद्यानन्द पासवान, सहसचिव राजीव कुमार, कोषाध्यक्ष दिनेश कुमार, राज्य परिषद् सदस्य राजीव रंजन, बिट्टु कुमार, आदर्श कुमार, संजीत कुमार, मुकुल कुमार, सुनील कुमार, विजेन्द्र कुमार, अभिजीत कुमार, प्रिंस कुमार, नीतेश कुमार, मनोज कुमार, विकास कुमार, धर्मेन्द्र कुमार ठाकुर, धीरज कुमार, मो॰ मीजान अफरोज, श्याम बाबु साहु, अनिरुद्ध राज, सुमित कुमार, धीरज कुमार, रामजी कुमार, शशिकांत सिंह, आफताब आलम, बिहार विकलांग अधिकार मंे के राज्य सचिव राकेश कुमार, समाजवादी छात्रसभा के प्रदेश अध्यक्ष धीरज सिंह यादव, एस॰पी॰ पटियाला, छात्र लोजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष शाहिद अहमद, सुनयना सिंह सहित सैकड़ों छात्र शामिल हुए।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें