पिछले 20 वर्षों से विभिन्न समाजिक क्षेत्रों में सक्रिय अमरेन्द्र कुमार यादव को भारतीय किसान आंदोलन का प्रदेश अध्यक्ष (युवा प्रकोष्ठ) नियुक्त किया गया है। भाकिआ के राष्ट्रीय महासचिव संदीप भारद्वाज ने पत्र भेज कर श्री यादव को इसकी जानकारी दी। नव नियुक्त प्रदेश अध्यक्ष श्री यादव ने राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व एमपी कैलाश यादव, उपाध्यक्ष नीरज यादव, आईटी प्रभारी बॉलीवुड के असिस्टेंट डायरेक्टर राकेश शर्मा सहित संरक्षक मंडली के अन्ना हजारे, मेघा पाठकर, अरुंधति राय व अन्य जुड़े पदाधिकारियों-समाजसेवियों का आभार प्रकट किया है। भारतीय किसान आंदोलन को देशहित, जनहित, युवा, गरीब, किसान व महिलाओं के सम्मान हित में कार्य करने का संकल्प लेते हुए श्री यादव ने कहा कि किसानों की समाजिक व आर्थिक लड़ाई मिल कर लड़ने एवं प्रदेश के दलित, पिछड़े, अति पिछड़े, कमजोर व असहाय किसानों की आवाज बनेंगे। उन्होंने कहा कि भारत में किसान आंदोलन खड़ा करने का श्रेय स्वामी सहजानंद सरस्वती को जाता है। उन्होंने अंग्रजी दासता के खिलाफ किसानों को जमींदारों के शोषण से मुक्त करा कर आंदोलन की शुरुआत की थी। स्वामी दयानन्द सरस्वती ने रोटी को ही भगवान कहा और किसानों को भगवान से बढ़कर बताया। श्री यादव के प्रदेश अध्यक्ष बनने पर गौरव मिश्रा, असलम परवेज, लक्ष्मण पासवान, शम्भू प्रसाद यादव, प्रवीर कुमार वर्मा, जीतेश कुमार दास, राधा हरिजन, निर्मला देवी, विमला रानी मरांडी, सुबोध यादव, राजेश यादव, पंकज यादव, रामसुंदर पंडित, कंचन यादव व भारतीय रेड क्रॉस सोसाइटी के सदस्यों ने बधाई देते हुए प्रसन्नता व्यक्त किया। उपरोक्त ने उम्मीद जतायी कि सौंपी गई जिम्मेवारी को वे बखूबी निभाऐगें।
बुधवार, 31 मई 2017
दुमका : भारतीय किसान आंदोलन के प्रदेश अध्यक्ष बनने पर लोगों ने दी बधाई
Tags
# झारखण्ड
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
झारखण्ड
Labels:
झारखण्ड
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें